बांसवाडा काण्ड में यह आया सामने – डूंगरपुर नगर परिषद का घमासान शुरू || Wagad Post Bulletin || 23-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस में संदिग्ध माने जा रहे पति की शुक्रवार सुबह मिल गई लाश

खबर 2साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव के पास उदयपुर बांसवाडा स्टेट हाइवे पर एक कार व दो बाइको में टक्कर

खबर 3कोविड-19 के तहत जन शिक्षा एंव विकास संगठन सेव द चिल्डरन के संयुक्त तत्वावधान में राशन सामग्री व हाईजीन कीट वितरण

खबर 4कोरोना को लेकर जागरूक करने के क्रम में वागड़ व मेवाड़ के  प्रसिद्ध चित्र बनाकर नो मास्क नो एंट्री का  किया प्रसार प्रचार

खबर 5भाजपा विरोधी बयान पर बीजेपी के  नगर अध्यक्ष अनूप चौबिसा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

खबर 6कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष  दिनेश खोड़निया ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस में संदिग्ध माने जा रहे पति की शुक्रवार सुबह मिल गई लाश

Udaipur. बांसवाड़ा शहर के बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस में संदिग्ध माने जा रहे पति की शुक्रवार सुबह लाश मिल गई। उसकी लाश शहर के जयपुर रोड स्थित डायलब तालाब में पाई गई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को  मोर्चरी पहुंचाया जहां उसके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। रातीतलाई शिवमार्ग कॉलोनी में गुरुवार सुबह नीतू शर्मा और उसके बच्चों श्वेता तथा आर्यन की रक्त रंजीत लाश पाई गई थी । तीनों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।मौके पर उसका पति नहीं मिला ऐसे में पुलिस उसे संदिग्ध मान कर चल रही थी। दिनभर काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला शुक्रवार सुबह डायलाब तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश पाई जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त देवेंद्र शर्मा के रूप में होने के साथ ही इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया शव की जेब से मोबाइल एटीएम और पांच सौ 70 रुपये निकले वही तालाब के किनारे पड़े चप्पल में खून के धब्बे भी दिखाई दिए।पुलिस अब परिजनों की मौजूदगी में एमजी चिकित्सयल के मोर्चरी में चारों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच अब सबूतों और पूछताछ के आधार पर आगे बढ़ेगी |

 

खबर 2 – साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव के पास उदयपुर बांसवाडा स्टेट हाइवे पर एक कार व दो बाइको में टक्कर

Udaipur. डुंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव के पास उदयपुर बांसवाडा स्टेट हाइवे पर एक कार व दो बाइको में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक व कार सवार सात लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार मृतक जाकिर खान की बांसवाडा निवासी है। जबकि अन्य सभी घायल भी बांसवाडा निवासी है। सूचना पर साबला थाना प्रभारी मनीष कुमार मय जाप्ता पहुचे । पुलिस ने सभी घायलो को ग्रामीणों की मदद से साबला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा, जहा प्राथमिकी उपचार के बाद घायलो को बांसवाडा रेफर कर दिया गया है।

 

खबर 3 – कोविड-19 के तहत जन शिक्षा एंव विकास संगठन सेव द चिल्डरन के संयुक्त तत्वावधान में राशन सामग्री व हाईजीन कीट वितरण

Udaipur. कोविड-19 के तहत जन शिक्षा एंव विकास संगठन माडा , सेव द चिल्डरन के संयुक्त तत्वावधान में नोकिया द्वारा स्मार्टपुर परियोजना में झौथरी व दोवडा विकास खंड के 60 गांवों में राशन सामग्री व हाईजीन कीट वितरण का संचालित किया जा रहा है | वर्तमान में कोविड -19 के तहत इस वैश्विक महामारी में संगठन द्वारा जोखिम वाले प्रवासी परिवारो एंव खाध सामग्री से अति वंचित परिवारो को हाईजीन कीट व खाध सामग्री के कीट वितरण किए गए | संगठन के निदेशक देवीलाल व्यास एंव जिला प्रबंधक सेव द चिल्डरन नीमा पंथ ने बताया की कोरोना की  इस वैश्विक महामारी में विधालय ,आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के कारण मुख्य रुप से बालिकाओ व महिलाओ को सेनेट्रिक नेपकीन को लेकर काफी समस्या देखी गई एंव गरीब व जोखिम वाले परिवारो को चिन्हित कर सूची तैयार की गई और सभी परिवारो को में खाध सामग्री एवं हाईजीन कीट के 5101 कीट झौथरी व दोवडा खंड के 60 गांवों में पंहुचकर राहत प्रदान की | परियोजना समन्वयक पुष्पेंद्र यादव ने बताया की वितरण व्यवस्था सामाजिक दूरी व गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित कर की गई | नवीन जे रावल ने जानकारी देते हुए बताया की हाईजीन कीट के तहत सेनेट्रिक नेपकीन , सेनेट्राईजर , साबून , फिनाईल , वॎंशिग पावडर व खाध सामग्री के तहत आटा , दाल , शक्कर, तेल , मसाले , आलू ,प्याज सहित सामग्री के 46 किलो के पेकेट वितरित किए गए |

 

खबर 4 – कोरोना को लेकर जागरूक करने के क्रम में वागड़ व मेवाड़ के  प्रसिद्ध चित्र बनाकर नो मास्क नो एंट्री का  किया प्रसार प्रचार

Udaipur. कोरोना को लेकर जागरूक करने के क्रम में  शहर के SP आवास  परिसर की दीवार पर चित्रकार  कपिल डागी व उनकी टीम ने मिलकर कोरोना  महामारी  के बचाव के लिए चित्रकारी की . जिसमे वागड़ व मेवाड़ की प्रसिद्ध चित्र बनाकर लोगो को सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान नो मास्क नो एंट्री का  प्रसार प्रचार कर लोगो मे जागरूता के लिए एक नया प्रयास कर अच्छा काम किया गौरतलब है कि चित्रकार  द्वारा बनाई गई तस्वीरों को  SP कावेन्द्र सिंह सागर ने  देखाभी और सहारा भी . ओर कलमकारो ने इसमें सहयोग दिया उनके काम को सराह कर अपनी ख़ुशी का इज़हार भी किया .चित्रकारी  में  माला शी, साक्षी, गौतम, निशांत, डिम्पल, गतिष्मा, ग्रन्थ एव रियांशी  ने मिलकर चित्र बनाए. इसी तरह शहर के जिला न्यायाधीश के बंगले की दीवार पर भी  चित्रकलाए बनाई अध्यापक आशीष शर्मा, लियो कॉलेज में ड्रॉईंग पढ़ाने वाले व उनके ड्रॉईंग के छात्र  छात्राओं ने मिलकर चित्रकलाएं बनाई चित्ररो में उन्होंने दिखाई की एक औरत है उसके हाथ मे मास्क है सेनेटाइजर व त्रिशूल है ।ओर करौना महामारी का भी चित्र है उसमें औरत एक तरफ त्रिशूल से वार कर रही है दूसरी तरफ ऊपर से सेनेटाइजर की बूंदे गिराकर करौना के खात्मे के काम कर रही हैं.

 

खबर 5 – भाजपा विरोधी बयान पर बीजेपी के  नगर अध्यक्ष अनूप चौबिसा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Udaipur. नगर परिषद के चुनाव आते ही शहर के नेताओं ने बयान बाजी शुरू कर दी इसी कड़ी में काग्रेस पूर्व सांसद  की और से दिए गए भाजपा विरोधी बयान पर बीजेपी के  नगर अध्यक्ष अनूप चौबिसा ने कांग्रेस पर किया पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सासंद ताराचंद भगोरा खुद की पार्टी में अपना वजूद खोता हुआ देख रहे है। इसी का कारण है कि विधानसभा चुनाव में उनकी लंबी पारी के बावजूद युवा चेहरे को डूँगरपुर से मौका दिया गया और उनके गृह क्षेत्र चौरासी से उनका टिकट काट दिया गया। जिस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डेढ़ साल तक आपस मे बात ना करे और सरकार बचाने के लिए विधायको को जनता के बीच से हटाकर महीनों तक बाड़ेबंदी में रहना पड़े, ऐसी कांग्रेस के पुर्व सासंद दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को विकास का पाठ नही पढ़ाये। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के चुनाव को लेकर चौबीसा कहां शहर की जनता विगत तीस सालों से भारतीय जनता पार्टी के  बोर्ड पर विश्वास करते हुए भाजपा को मत दे कर विजय बना रही है नगरपरिषद के छठे बोर्डों को भी शहर की जनता ने  भाजपा पर विश्वास जताया। आगामी  नगरपरिषद  चुनाव मे  भी भाजपा  सबका साथ सबका विकास  के अपने ध्येय के साथ सातवी बार बोर्ड बनाऐगी और शहर के विकास को और आगे गती  देगी।

 

खबर 6कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र

Udaipur . जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर  जनजातीय उपयोजना क्षेत्र के सभी वर्गों के का ध्यान रखने को कहा साथी युवाओं की भावना को उन तक पहुंचाते हुए आभार व्यक्त किया  है कि  शिक्षक भर्ती हेतु रीट में आदिवासी युवाओं को नोकरी देने हेतु 36% की पात्रता को किया जाना आपकी सरकार का सबसे अहम फैसला था जिसे आदिवासी युवा युगों युगो तक आपको याद रखेगा इसी कड़ी में इस जनजाति क्षेत्र में अनुसूचित जाति  अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य जाती  के अभ्यर्थी भी राज्य के अन्य जिलों में निवासरत निवासियों से आर्थिक दृष्टि से बौद्धिक दृष्टि से शैक्षिक दृष्टि से काफी कमजोर है अतः जनजाति उपयोजना क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 36%  अन्य पिछड़ा वर्ग को 45 %  व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50% की पात्रता पर पास  करने का प्रावधान करने की मांग की है* ! खोड़निया  ने  मुख्यमंत्री को लिखा है कि आपकी पिछली सरकार ने वर्ष 2013 में एक शानदार निर्णय किया था की नोकरियो में जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों के लिए 45% दलित वर्ग के लिए 5%   व शेष 50% नौकरियों में स्थानीय निवासियों की  भर्ती की जाएगी और आज उसी का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थी को मिल रहा है कुछ लोगों ने इस स्थानीय वरीयता को किसी वर्ग विशेष के लिए आरक्षण का नाम देकर के भ्रम फैलाने की कोशिश की थी लेकिन 2018 की शिक्षक भर्ती सहित सभी स्थानीय भर्तियों में जनजाति वर्ग के बच्चे भी इस ओपन केटेगरी में नौकरी पाने लगे और पिछली शिक्षक भर्ती में 5400 पदों में से  45 % आरक्षण के कारण 2430 पर आदिवासी युवा लगे वही  हमारे आदिवासी युवा अनारक्षित वर्ग में भी 595 नौकरी पाने में सफल हुए अगर स्थानीय वरीयता  की सुविधा नहीं होती तो उक्त सारे 2700 पद राजस्थान के अन्य भागों के अभ्यर्थी ले जाते और वागड़ के एक बच्चे को नौकरी नहीं मिलती ! .खोड़निया ने पत्र में लिखा है की जनजातीय उपयोजना क्षेत्र से कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जाना चाहिए क्योंकि नॉन टीएसपी में कार्यरत टीएसपी क्षेत्र के कर्मचारी यहां आना चाहते हैं और यहां टीएसपी में कार्यरत कई नॉन टीएसपी के कर्मचारी अपने गृह जिलों में जाना चाहते हैं .टीएसपी से नॉन टीएसपी में स्थानांतरण होने के कारण यहां के कई कर्मचारी अपना स्थानांतरण उदयपुर जोधपुर जयपुर कोटा नहीं करवा पाते हैं जिसके कारण उनके बच्चों को वहां पर अकेले रहकर पढ़ाई करनी  पड़ती है और उसका आर्थिक नुकसान भी होता है इसलिए वागड़ क्षेत्र में नौकरियां तो जनजाति उपयोजना क्षेत्र के प्रावधानों के तहत हो लेकिन स्थानांतरण पर पूरे राजस्थान में एक समान कैडर के रूप में किया जाना चाहिए ।

_______________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“Pin Up Casino Türkiye’nin Resmi Online Sitesi ᐉ Para Ile Oynayın, 5 000 Tl Bonus Giriş Yapın

Pin Up Az Rəsmi Giriş Azərbaycanda Onlayn Kazino Pin-upContentKazinoBonuslar,...

1win Ставки и Спорт И Онлайн Казино Бонус 500%

"1win Официальный Сайт Букмекера 1вин Идеальный выбора Для Ставок...

Войдите и Онлайн-казино 1win же Получите Приветственный Бонус

1win Официальный Сайт Букмекерской Конторы 2023 Онлайн Ставки на...

Jogos De Roleta On-line Grátis, Bônus E Promoções”

"roleta Online Jogos Para Roleta Virtual » Betfair CasinoContentEstratégias...