- राज्य में एक से दूसरे शहर के बीच कनेक्टिविटी और पर्यटन बढ़ाने के लिए उदयपुर-जयपुर समेत पांच शहरों में इंट्रा स्टेट सेवा जून में शुरू हो जाएगी। इन छोटे हवाईजहाजों की यात्री क्षमता कम से कम 9 और अधिकतम 19 होगी।
- उदयपुर.
उदयपुर के लिए खुशखबरी है कि अब राज्य के एक से दूसरे शहर के बीच एयर कनेक्टिविटी पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी। उदयपुर समेत पांच शहरों में इंट्रा स्टेट सेवा जून में शुरू की जाएगी।
पहले चरण में उदयपुर, जयपुर व जोधपुर शहर जुड़ेंगे। दूसरे चरण में प्रदेश के बीकानेर व जैसलमेर सहित दिल्ली व आगरा तक सुविधा दी जाएगी। हालांकि निजी कंपनियां अन्य शहरों के लिए भी भागीदारी कर सकेंगी, जिसके लिए निविदा में विकल्प खुला रखा गया है।
- नागरिक उड्डयन निदेशालय राजस्थान 4 मई को तकनीकी बिड खोलेगा, वित्तीय निविदा 11 मई को खोली जाएगी। राज्य सरकार ने जून तक इसकी शुरुआत के निर्देश दिए हैं। शहर के भीतर (इनरसिटी) पर्यटकों को छोटे हवाईजहाज से सैर कराने के लिए भी सेवा शुरू करने पर मंथन तेज हो गया है।
सरकारी विमान से हुई थी शुरुआत
पर्यटन, उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दो वर्ष पहले एयर टैक्सी सेवा के तहत दो सरकारी विमान किराए पर देना शुरू किया गया था। इसमें किंग एयर बी-200 व किंग एयर सी-90 ए शामिल हैं। किराया 70 हजार रुपए प्रति घंटा रखा गया। हालांकि अभी इन विमानों को यात्री नहीं मिल रहे।
- दक्षिण भारत में है ऐसी सुविधा
दक्षिण भारत में एेसी क्षेत्रीय हवाई सेवाएं संचालित हैं। कर्नाटक के तीन शहर बंगलूरु, हुबली, मंगलौर, केरल में तिरुवनंतपुरम्, तमिलनाडु में चेन्नई व मदुरै, आंध्र में कडापा से ऐसी फ्लाइट संचालित हैं।
ओडिशा में तीन माह पहले भुवनेश्वर से सम्बलपुर (वायार झारसुगुड़ा) के बीच व दो अन्य शहरों में यह सेवा शुरू की गई है। फ्लाइट संचालक कंपनी हर माह ऑफर देती है। कई बार तो 999 रुपए में एक-दूसरे शहर की यात्रा कराई।
पहले चरण में शामिल होंगे ये शहर
रूट नॉटिकल माइल (एनएम) कुल एनएम
जयपुर-उदयपुर-जयपुर 172 344
जयपुर-जोधपुर-जयपुर 153 306
(इन शहरों के बीच प्रतिदिन कम से कम एक फ्लाइट संचालित होगी। सप्ताह में 6 दिन संचालन जरूरी होगा।)
इंट्रा स्टेट सेवा से जुड़ेंगे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
Date: