उदयपुर ,सांगानेर के एक हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी की ईमेल आईडी हैक कर इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से करीब छह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ठगी के शिकार धर्मेंद्र कुमावत का हल्दीघाटी मार्ग, प्रताप नगर में हैंडीक्राफ्ट विला नाम से फर्म का ऑफिस है। वे विदेशों में हैंडीक्राफ्ट व लेदर बैग का निर्यात करते हैं। मामले गत वर्ष दिसंबर माह में उनकी फर्म को अमेरिका की पार्क हील कलेक्शन कंपनी से 23 हजार डॉलर (करीब 12 लाख रुपए) का वर्क आर्डर मिला था।
अमेरिकी कंपनी ने इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से 6 दिसंबर 11 को उनकी फर्म को 11 हजार 530 डॉलर का भुगतान कर दिया था। इसके बाद पार्क हील कंपनी द्वारा शेष भुगतान ई बैकिंग के जरिए 17 फरवरी 2012 को फर्म को कर दिया गया। लेकिन, वह भुगतान धर्मेंद्र कुमावत के बैंक खाते में नहीं पहुंचा।
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि 21 फरवरी को वे अपनी मेल आईडी चैक कर रहे थे। तब उन्हें उनका ईमेल आईडी हैक कर अमेरिकी कंपनी द्वारा भेजा गया भुगतान खुद के बैंक खाते में जमा कराने का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना अपने परिचित सॉफ्टवेयर इंजीनियर को दी। तब जांच में सामने आया कि लवप्रीत सिंह नाम के किसी युवक ने धर्मेंद्र की ईमेल आईडी करीब एक माह पहले हैक कर ली थी।