देश-विदेश के करीब पांच सौ से अधिक वैज्ञानिक एवं शोधार्थी आएंगे
उदयपुर, इण्डियन सोसायटी ऑफ केमिस्ट एण्ड बायोलॉजिस्ट एवं रसायन शास्त्र सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय आईएससीबी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी २ मार्च से विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक एवं अध्यक्ष प्रो. ए.के. गोस्वामी ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि संगोष्ठी में चार पोस्टर सत्रों के अतिरिक्त नौ तकनीकी सत्र होंगे। पोस्टर सत्रों में देश-विदेश के तकरीबन पांच सौ अधिक वैज्ञानिक एवं शोधार्थी अपना शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही तकनीकी सत्रों में करीब सौ से अधिक व्याख्यान होंगे।
संगोष्ठी में भारत के अनेक विश्वविद्यालय एवं शोध-प्रयोगशालाओं के अतिरिक्त अमेरिका, स्वीडन, फ़्रांस, स्पेन, इटली, ग्रीक, ताईवान आदि देशों से प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। संगोष्ठी के अंतर्गत ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ रसायन शास्त्र विभाग शैक्षणिक/प्रशिक्षण करार भी करेगा जो कि शोधार्थियों/छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन में मददगार साबित होगा।