उदयपुर, । इनरव्हील का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन २६ जनवरी को मोहनलाल सुखादियाँ युनिवरसिटी ऑडिटोरियम में शुरू होगा। यह जानकारी कोंफ्रेस चेयर मेन शीला तलेसरा ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दीं। उन्होंने बताया कि इनरव्हील दुनिया भर में रोटरी महिलाओं द्वारा गठित क्लब है। जो सच्ची मित्रता का विकास, व्यक्तिगत सेवा, अंतराष्ट्रीय सदभावना को बढावा देने के लिए दुनिया भर में कार्यरत है। २६ जनवरी को आयोजित दो दिवसिय वार्षिक सम्मेलन इनरव्हील एवं मंजरी ३०१२ रोटरी के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। जहां वर्ष भर में किये गये सेवा कार्यों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष के सेवा कार्यो का निति निर्धारण करने के अलावा सहभागी एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन में गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से करीबन ८०० महिलाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर क्लब का वार्षिक कलेण्डर व बुलेटिन विमाचन के अलावा ’विज्ञान का चमत्कार एवं मातृत्व काउपहार’ डाक्युमेन्टरी दिखाई जाएगी। साथ ही युवाओं को यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।