उदयपुर, उदयपुर केंन्द्रीय कारागृह में विचाराधीन केदी ने फांसी लगा आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे अन्य कैदियों ने बचा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी टीलरवा बैरा फला माण्डवा निवासी होमा पुत्र चुनिया ने शनिवार को स्वयं के शर्ट से फांसी लगाने का प्रयास किया। जिसे समीप खडे अन्य कैदियों ने बचा लिया। इस पर जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने आरोपी के खिलाफ सूरजपोल थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गत छह माह से जेल में है तथा शुक्रवार दोपहर में जेल में स्थित नीम के पेड पर चढ गया था। इसका पता चलने पर जेल प्रशासन एवं कैदियों ने समझाईश कर उसे निचे उतार कर एम बी चिकित्सालय ले जा कर उपचार करवाया था। घटना के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपी को बंदी पुत्र मशरू के साथ उच्च सुरक्षा बैरक में रखा था। दूसरे दिन उसने स्वयं का शर्ट खोल कर गले में फांसी लगाने का प्रयास किया। इसका पता चलने पर समीप खडे अन्य कैदियों ने उसे रोक दिया।प्रारभिक अनुसंधान में पता चला कि होमा की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से आत्म हात्या का प्रयास करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।इस मामले में अनुसंधान जारी हैं ।होमा व उसके पुत्र मशरू व अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर २६ नवंबर १२ को गांव के ही समा पुत्र नवला लूहर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां दस दिन बाद समा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर माण्डवा थाना पुलिस ने ३ आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवाया था। आरोपी होमा १९ जनवरी को कोटडा जेल से स्थानीय कारागृह में आया था।
कैदी ने किया आत्म हत्या का प्रयास
Date: