Udaipur. काेराेना महामारी के चलते जिले के तीनाें कृष्णधाम श्रीनाथजी, द्वारकाधीश, चारभुजानाथ के पट दर्शनार्थियाें के लिए 210 दिन बाद साेमवार काे खुले। श्रीनाथजी में सुबह राजभोग की झांकी में 500 और शाम को आरती झांकी में 600 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तीनाें मंदिराें में थर्मल स्क्रेनिंग से तापमान जांच के बाद श्रद्धालुओं के हाथ सेनेटाइज करवाए फिर साेशल डिस्टेंसिंग रखवाते हुए दर्शन करवाए।लंबे समय बाद दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में उत्साह-उल्लास दिखा। किसी ने दंडवत कर ताे किसी ने धाेक लगाकर ठाकुरजी से यही मन्नत मांगी कि अब इतना लंबा विछाेह कभी ना हाे। श्रीनाथजी में पास के आधार पर प्रवेश देकर 27 अक्टूबर तक नाथद्वारावासियाें काे ही दर्शन करवाए जा रहे हैं जबकि द्वारकाधीशजी तथा चारभुजानाथ में बाहर के लाेग भी दर्शन कर सकते हैं। श्रीनाथजी में मंगलवार से सुबह 5.30 बजे मंगला के दर्शन भी करवाना शुरू कर देंगे। 11 बजे राजभोग और शाम 5 बजे आरती झांकी के दर्शन यथावत रहेंगे। मंगलवार से हर दर्शन में 600 लोगों को प्रवेश मिलेगा। श्रीनाथजी में सोमवार को दर्शन कर चुके शहरवासियाें का अगली बार दर्शन करने का नंबर 7 दिन बाद आएगा। यह भी भीड़ पर निर्भर होगा। अगर दर्शन करने वालो की भीड़ बढ़ गई तो 7 की जगह 10 या उससे भी ज्यादा दिन लग सकते हैं। हालांकि मंदिर प्रशासन इस कोशिश में लगा है कि स्थानीयों को ज्यादा से ज्यादा दर्शन लाभ मिल सके। सुबह 11 बजे राजभाेग तथा शाम काे करीब पांच बजे भाेग आरती के दर्शन करवाए। लक्ष्मी विलास गेट पर थर्मल स्क्रेनिंग से तापमान जांच के बाद सफेद गाेलाें की साेशल डिस्टेंसिंग से हाेते हुए दर्शनार्थी नक्कारखाना गेट पर रेलिंग में आए। रेलिंग में आने से पहले पास की पर्ची उनसे ले ली गई। रेलिंग में होते हुए पुरुष और महिलाओं ने अलग-अलग डोल तिबारी तक पहुंचे और दर्शन किए। राजभोग झांकी में 500 शहरवासियों को प्रवेश दिया। इन्हाेंने 20 मिनट में दर्शन कर लिए। इनके कम समय में दर्शन कर लेने से दर्शन का समय बच गया। राजभोग दर्शन अधिकांश 45 मिनट तक और तीज त्याेहार पर करीब 1 घंटा तक खुले रहते हैं। इस हिसाब से दर्शन का करीब 25 मिनट शेष रह गया। सुबह 20 मिनट में 500 ने और शाम को 600 लोगों ने करीब 25 मिनट में दर्शन कर लिए। इस हिसाब से 1 मिनिट में 25 लोगों ने दर्शन किए। अगर 1 घंटा दर्शन खुले रखे जाएं तो 1500 लोग प्रत्येक दर्शन में प्रवेश कर सकते हैं। शाम को आरती झांकी में 500 की जगह 600 को प्रवेश देने का निर्णय मंदिर प्रशासन ने लिया। राजभोग झांकी के बाद पंजीयन करवा चुके लोगों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर शाम के दर्शन में अाने की सूचना दी गई। दर्शन से पंजीयन करवाने वालों की संख्या बढ़ी है। न्यू काॅटेज में अावेदकाें की कतार लग गई। शाम तक 500 आवेदन अाेर आए। अब तक 3700 शहरवासी पंजीयन करवाकर पास ले चुके हैं। मंदिर प्रशासन 20 अक्टूबर को होने वाले तीनों दर्शन के पास जारी कर चुका है।मंदिर मार्ग, प्रीतम पोल, नया बाजार, चाैपाटी सहित मंदिर के आसपास के बाजार में सोमवार को अधिकांश दुकानें खुल गई। करीब 7 महीने बाद बाजार में दुकानें खुली दिखाई दी। दुकानदारों के चेहराें पर भी दुकान खोल कर बैठने का संताेष देखा गया। हालांकि अभी इन बाजारों में सड़क पर कोबल स्टोन लगाने का काम चल रहा है।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/RmUA_mWiqMY
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/