उदयपुर। महंगाई का भूत लोगों का पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रहा। इसका असर पहले त्योहार और अब लगन में दिखने लगा है। सब कुछ महंगाई की भेंट चढ़ता जा रहा है। इन दिनों लगन सीजन जोरों पर है। धूमधाम से शादी करने का सपना संजोये लोगों के लिए तो महंगाई से पसीने छूट रहे हैं।
सोना नहीं है बस का
लगन में सबसे बड़ा खर्चा रहता है गहनों पर, इस बार गोल्ड के चढ़े हुए रेट को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि शादी में गोल्ड देने की रस्म को कैसे पूरा किया जाए। लगन सीजन काफी बिजी होने के बावजूद भी गोल्ड की एडवांस बुकिंग काफी डाउन है। लगन सीजन को देखते हुए बड़े दुकानदार कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई तरह के नए कलेक्शन लेकर आए हैं, पर इसके बावजूद कस्टमर्स फुटफाल में कोई इजाफा नहीं हो रहा है।
लिबास का भी खर्चा डबल
यूं तो लगन सीजन ऑन है पर अब तक लगन सीजन को देखते हुए इक्का-दुक्का को छोड़क र किसी भी अपेरेल्स शॉप्स में कोई ऑफर एनाउंस नहीं किया गया है। ऊपर से पिछले कुछ दिनों में अपेरेल्स के रेट में काफी तेजी से उछाल आया है। लगन होने के बावजूद भी सेल्स बिल्कुल डाउन है। पिछले लगन सीजन में काफी सेलिंग हुई थी, पर इस बार तो सन्नाटा पसरा हुआ है। मार्केट में सेल्स को देखते हुए तो लग ही नहीं रहा कि लगन चल रहा है। नॉर्मल डेज के कंपैरिजन में मार्केट 40 परसेंट तक गोता खा गई है।
:पिछले कुछ दिनों में कपड़ों के रेट में काफी तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते लगन सीजन में भी मार्केट की हालत काफी पतली है। सेल्स नॉर्मल से भी करीब 40 परसेंट डाउन है।
-कमलेश जैन, कपड़ा व्यापारी
:लगन सीजन ऑन है, फिर भी सोने की सेल ठप पड़ी हुई है। लगन सीजन काफी बिजी होने के बावजूद भी गोल्ड की एडवांस बुकिंग काफी डाउन है। इसका सबसे बड़ा कारण सोने की रेट में इजाफा होना हैं।
-दर्शन शर्मा, सोने-चांदी के व्यापारी
महंगाई ने किया लगन का रंग फीका
Date: