उदयपुर। इन दिनों शहर में कई स्थानों पर नये पूजा स्थलों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, लेकिन जिलाधिकारी इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट ने नये पूजा स्थालों के निर्माण पर रोक लगाते हुए इसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर डाली है। पिछले दिनों रामदेवरा जाने वाले पद यात्रियों के विश्राम और भोजन के लिए राम रसोड़े स्थापित किए गए थे। ऐसा ही एक विश्राम स्थल नये आरटीओ के पिछवाड़े बनाया गया था। इसी दौरान वहां एक देवरा भी बना दिया गया, जिसे अब विस्तार दिया जा रहा है। चित्रकूटनगर की पहाड़ी पर भी ऐसे ही दो पूजास्थल विकसित किए जा रहे हैं। इनमें अवैध रूप से बिजली की चोरी भी की जा रही है। सौ फीट रोड पर भीलों के देवरों को हटवाकर उसे अन्यत्र जगह दी गई, लेकिन वहां सड़क के किनारे फिर से चबूतरा बनाकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है।
नये पूजा स्थलों का धड़ल्ले से निर्माण
Date: