उदयपुर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयन्ति के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमिटी , देहात कांग्रेस व् ’ धानमण्डी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयन्ति के अवसर पर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के दुर्गा नर्सरी के आशीर्वाद कॉटेज में स्थित कार्यालय पर पुष्पांजलि एंव विचार गोष्ठी का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया की अध्यक्षता में रखा गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने श्रीमती गांधी की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर अपनी अपनी ओर से श्रद्वासुमन अर्पित किए व उन्हें याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि पीसीसी महामंत्री पंकज मेहता थें। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इन्दिरा जी ने जीवन पर्यन्त महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया वह विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी उनके कार्यकाल में देश ने विश्व में प्रमुख स्थान बनाया।
देहात कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने स्व. इन्दिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय में ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने विपरीत परिस्थितियो में देश का नेतृत्व करते हुए देश का समग्र विकास किया। इन्दिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ही हुए भारत-पाक युद्ध में भारत को विजयी दिला स्वतंत्र बांग्लादेश का निर्माण कराने में भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
और धानमण्डी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि श्रीमती गांधी को विश्व राजनीति में लौह- महिला के रूप में जाना जाता है। उन्होंने युवाओं से उनके बताये मार्ग पर चल कर देश की प्रगतिशीलता में अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिए आगे आने को कहा।