कलर्स का प्रीमियर टैलेंट शो इंडियाज गोट टैलेंट लगातार पांचवे सीजन के लिए अपने बेहतरीन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए देशभर से शानदार प्रतिभाओं को आमंत्रित कर रहा है। इस वर्ष के शो को और भी भव्य बनाने और ज्यादा सार्थक एवं संवेदनशील एप्रोच के लिए इंडियाज गोट टैलेंट के इस सीजन में विशेष सर्कस थीम प्रस्तुत की जाएगी इसलिए कला के रूप को नया रूप देने तथा सर्कस के कलाकारों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि देशभर के दर्शकों के लिए वे अपना बेहतरीन मनोरंजन उपलब्ध करा सकें।
सर्कस स्टाइल की संरचना शो के नए सीजन की शानदार शुरुआत का वायदा करती है। विभिन्न सर्कस कलाकारों के अपसाइड डाउन स्काई वाकिंग, हवा में करतबों, एक्रोबैटिक ट्रैपीज एक्ट्स और अन्य ढेर सारे करतब धारावाहिक को निसंदेह देखने लायक और शानदार बनाएंगे। शूट के दौरान करण जौहर ने कहा, ”ऐसा पहली बार है जब इंडियाज गोट टैलेंट ने सर्कस के क्षेत्र में प्रवेश किया है। यह सचमुच बेहद अतुलनीय होने जा रहा है। ”बात को आगे बढ़ाते हुए किरण खेर ने कहा, ”इसने तो मुझे फिर से बचपन में पहुंचा दिया!”
इंडियाज गोट टैलेंट का इंडियन सर्कस कलाकारों को सलाम
Date: