उदयपुर। होम्योपैथी पर भारत की पहली मैगजीन ”होम्योपैथी एंड यू को मिनिस्टर ऑफ स्टेट (एचआरडी) डॉ. शशि थरूर तथा डॉ. बत्राज कंपनी समूह के संस्थापक चेयरमैन पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने लांच किया। इस मासिक पत्रिका की प्रत्येक प्रति का मूल्य 75 रुपए तथा वार्षिक सदस्यता शुल्क 720 रुपए होगा। होम्योपैथी एंड यू में तरला दलाल, कैरी डुलिन, मेनका गांधी, अम्बिका शुक्ला, रिचर्ड फिरशेन, नेलरेशा स्टालिंगस, रथानाथ स्वामी सहित कई विशेषज्ञों के कॉलम होंगे। इस अवसर पर डॉ. शशि थरूर ने कहा कि होम्योपैथी एंड यू के लांच पर में बहुत खुश हूं, जो कि भारत की पहली होम्योपैथी तथा जीवनशैली मैगजीन है। मैंने पिछले 50 सालों से डॉ. मुकेश बत्रा को मरीजों के उपचार तथा मदद करने का जुनून तथा उनकी सफलता देखी है। मुझे विश्वास है कि यह मैगजीन भी लोगों में स्वास्थ्य तथा उनकी स्वास्थ्य समझ को सशक्त कर जागरूकता लाने में सफल होगी।
भारत की पहली होम्योपैथी मैगजीन ”होम्योपैथी एंड यू लांच
Date: