महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर हुई वारदात
निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे हरीश
उदयपुर, । हाई सिक्युरिटी जोन एयरपोर्ट पर शुक्रवारी सुबह इंडियान आइडल वन के फाइनलिस्ट के साथ कुछ टैक्सी चालकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हरिश मोयल यहां एक निजी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने आये थे।
’केसरिया बालम आओ नी पधारों म्हारे देश’ और अतिथि देवो भव: ’ की लाइन पर्यटकों की नगरी उदयपुर के साथ जु$डी हुई है। लेकिन शुक्रवार सुबह डबोक एयरपोर्ट पर हुई घटना से यह कहावतों बेमानी सी हो गई।
इंडियन आयडल वन के फाइनलिस्ट हरिश मोयल जिन्हें हिन्दुस्तान की करोडों जनता ने वोट देकर अंतिम पांच फाइनलिस्ट में पहुंचाया उसका स्वागत झीलों की नगरी में लातों व घूंसों से हुआ। वह आज सुबह मुम्बई से उदयपुर इंडियन एयर लाइंस की प*लाईट में एक प्राईवेट प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हरिश मोयल ने बताया कि एयरपोर्ट कके बाहर निकले तो उन्हें होटल से लेने आया टैक्सी चालक नही दिखा तब उन्होंने एक व्यत्ति* को पूछा कि क्या वह हरिश मोयल को लेेने आया है। इसी बीव वहां ख$डे टैक्सी चालकों ने उन्हें अपनी टैक्सी में चलने के लिये कहा और निजी व्यत्ति* उन्हें लेने आया था उसको उन्होनें धक्का देकर हटा दिया।
जब हरिश मोयल और साथ में आये उनके चाचा ने इस बात का विरोध किया तो वह टैक्सी चालक गुण्डा गर्दी पर उतर आया और धमकाने लगा कि हम ही यहां के सबकुछ है और यहां वहीं होता है जो हम कहते है। हरिश मोयल और उनके चाचा से धक्का मुक्की करने लगे। जब हरिश मोयल वहां तैनात सीआईएसएप* के गार्ड को बुलाने मु$डा तो पीछे से टैक्सी चालक और वहीं स्टेण्ड के उसके पांच-छ: साथियों ने हरिश मोयल पर हमला कर दिया और उसको नीचे गिरा कर जमकर मारपीट की बाद में और लोगों ने बीच-बचाव कर छुडवाया।
हरिश मोयल ने बाद में एयरपोर्ट सिक्युरिटी पर शिकासत की और सी.सी. कैमरों में मारपीट करने वालों को पहचान की लेकिन एयरपोर्ट सिक्युरिटी द्वारा कोई खास कार्यवाही नही होते देख घटना की क्षुब्ध हरिश मोयल डबोक थाना पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया तथा जब तक वह वापस आकर पुलिस को बताते मारपीट करने वाले प*रार हो गये। पुलिस ने शब्बीर और सलीम सहित अन्य ५-७ के खिलाप* मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
जिनको हिन्दुस्तान की करो$डों जनता अपना वोट देकर इंडियन आयडल को प*ाइनल तक पहुंचाया था आज यहां पर्यटन की नगरी में उसका लातों और घुंसों से स्वागत किया। हरिश मोयल का कहना है कि उन्होंने उदयपुर झालों की नगरी के बोर में बहुत सुना था लेकिन आज मेरे साथ जो हुआ वह में जीवन भर नही भूल पाऊंगा।
आज सुबह की मारपीट की घटना हाई सिक्युरिटी जोन में हुई जहां हर व्यत्ति* की हरकत पर नजर रहती है। और आज सुबह बाहर से आये एक यात्री को टैक्सी चालकों ने जमकर पीटाई की और कोई रोकने वाला नही यहां तक की यहां पांच-पांच सीआईएसएप* के जवान तैनात थे लेकिन उन्होंने भी बीच-बचाव नही किया। अपने साथ हुई घटना के बाद हरिश मोयल ने अपने पे*सबुक एकाउन्ट पर स्टेट्स डाला कि ’’उदयपुर डेंजर सिटी है कुछ कह नही सकते आप के साथ क्या हो जाए।’’