मुम्बई। सचिन के अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद धोनी ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। धोनी ने कहा कि पिच सीमर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए ही मददगार साबित होगी।
वहीं वेस्ट इंडीज ने सीरीज लेवल करने की उम्मीद के साथ टीम में दो बदलाव किए है। टीम में नरसिंह डियोनरीन और शेनन गैब्रियल को शामिल किया गया है।
सचिन का अंतिम टेस्ट देखने के लिए सचिन की मां रजनी, पत्नी अंजली, कोच अचरेकर और अभिनेता आमिर खान भी वानखेड़े पहुंच चुके हैं।
टीमें –
भारत – शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मोहम्मद शमी
वेस्ट इंडीज – क्रिस गेल, केरॉन पॉवेल, डैरेन ब्रावो, मरलॉन सैमुअल्स, शिवनरीन चंद्रपॉल, नलसिंह डियोनरीन, दिनेश रामदीन, डैरेन सामी (कप्तान), शेन शिलिंगफोर्ड, टिनो बेस्ट, शेनन गैब्रियल