उदयपुर , रियलिटी शो ” इंडिया गोट टेलेंट ” के नए सीज़न ऑडिशन लेकसिटी के राजपुताना रिसोर्ट में आज सुबह ८ बजे से होने जा रहे है इसमें उदयपुर और आसपास के विभिन्न प्रतिभा के प्रतिभागी भाग लेगें ।
“इंडिया गोट टेलेंट” सीज़न ४ के होस्ट साइरस साहूकार ने पत्रकार वार्ता मै बताया कि इस सीज़न कि शुरुआत झीलों कि नगरी उदयपुर से हो रही है । तथा ऑडिशन के माध्यम से देश के असाधारण टेलेंट को खोजने के लिए हम देश के कुल २१ शहरों कि यात्रा करेगे
छोटे शहरों में ऑडिशन लेने के बारे में साइरस ने बताया कि देश के आंतरिक हिस्सों में छुपे हुए हीरों को प्लेटफोर्म देना चाहते है ।उन्होंने बताया कि इंडिया गोट टेलेंट देश में सफल व्यक्तियों के लिए पथ प्रदर्शक है जो उन्हें देशा में एक नहीं पहचान देगा ।
साइरस ने उदयपुर के बारे में बताया कि उदयपुर बहुत खुबसूरत शहर हे वे कुछ साल पहले यहाँ आएथे “रोड़ीस” के क्लू के सिलसिले मै और करीब एक महीने तक यही रुके थे उन्होंने बताया कि इंडिया गोट टेलेंट के माध्यम से उन्हें भी पूरा देश करीब से देखने और समझने का मोका मिलेगा । इस शो के दुसरे होस्ट महिष पोल है जिनके आज उदयपुर पहुचने कि सम्भावना है ।