पाक़िस्तान ने भारत को 85 रनों से हराया

Date:

3082_5कोलकाता. ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रन पर आलआउट हो गया। पाकिस्तान के लिए जुनैद और अजमल ने तीन-तीन विकेट लिए।

वीरेंद्र सहवाग 31 रन बना कर उमर गुल की गेंद पर आउट हुए। 43 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद सहवाग पगबाधा आउट हुए। विराट कोहली महज 6 रन बना कर जुनैद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए थे।

भारत का पहला विकेट 11वें ओवर में गिरा। गंभीर 11 रन बना कर जुनैद खान की गेंद पर आउट हुए। गंभीर ऑफ साइड पर शॉट खेल रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स में जा कर लग गई।

पाकिस्तान ने भारत के सामने 251 रन की चुनौती रखी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 250 रन बना कर 48.3 ओवरों में ऑल आउट हुई।

नासिर जमशेद ने सर्वाधिक 106 रन और मोहम्मद हफीज ने 76 का योगदान दिया। इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके।

जडेजा का जादू

रोहित शर्मा की जगह प्लेयिंग इलेवन में आए रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए।

उन्होंने 42वें ओवर की पहली गेंद पर शतकवीर नासिर जमशेद को आउट किया। कप्तान धोनी ने खराब विकेटकीपिंग के बाद वापसी करते हुए जमशेद की स्टंपिंग की। धोनी गेंद को लपकने से चूक गए थे, लेकिन फिर उन्होंने चतुराई दिखाते हुए समय पर गेंद को स्टंप्स की ओर धक्का दे दिया।

जमशेद 106 रन बना कर आउट हुए।

क्रीज पर नए आए कामरान अकमल कुछ खास नहीं कर पाए और जडेजा ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग के हाथों लपकवा कर 0 पर आउट कर दिया।

जमशेद का शतक

23 साल के ओपनर नासिर जमशेद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 124 गेंदों में 106 रन बनाए।

भारत के खिलाफ लगातार मैचों में तीन शतक लगाने वाले वे दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास के नाम यह अनमोल रिकॉर्ड दर्ज था।

रैना और अश्विन की स्पिन

पाकिस्तान को तीसरा झटका सुरेश रैना ने दिया। रैना ने अनुभवी यूनिस खान को महज 10 रन के योग पर LBW आउट किया।

 

कप्तान मिस्बाह उल हक ने युवा जमशेद के साथ मोर्चा संभाला ही था कि अगले ही ओवर में आर अश्विन ने उन्हें LBW आउट करवा दिया। वे कुल 2 रन बना सके।

अजहर रन आउट

26वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान धोनी ने सहवाग के साथ मिल कर अजहर अली को रन आउट किया। अजहर ओपनर हफीज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। सिंगल लेने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे।

जडेजा ने दिया पहला झटका

भारत को पहली सफलता 24वें ओवर में मिली। रवींद्र जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट किया। हफीज ने 74 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 76 रन बनाए।

(टीम इंडिया की स्ट्रेटेजी, यहां पढ़िए)

लगातार टॉस हारने वाले धोनी कोलकाता में लकी रहे। चेन्नई में हुए पहले मुकाबले को 6 विकेट से जीतने के बाद पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे है।

 

टॉस – टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टीम कॉम्बिनेशन

इंडियन प्लेयिंग इलेवन में एक चेंज किया गया है। फ्लॉप स्टार रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है।

टीमें इस प्रकार से हैं –

भारत – गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और अशोक डिंडा।

पाकिस्तान – नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, अजहर अली, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मलिक, कामरान अकमल, जुनैद खान, उमर गुल, सईद अजमल और मोहम्मद इरफान।

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...