उदयपुर। बुधवार को भारत- बंगाला देश के बिच खेले गए टी-२० क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच कारी मैच का रोमांच इतना अधिक था कि टीवी पर देख रहे उदयपुर निवासी एक वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मैच के अंतिम क्षणों का रोमांच वृद्ध बर्दाश्त नहीं कर सका और भारत की जीत देखने से पहले ही अपने प्राण त्याग दिए।
बुधवार को भारत बांगला देश का टी २० वर्ल्ड कप का लीग मैच था अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों में एक बार लग गया था कि भारत के हाथों से मैच चला गया। क्यों कि बांगला देश को जीत के लिए अंतिम तीन गेंदों में मात्र दो रन बनाने थे लेकिन हार्दिक पंड्या की शानदार गेंद बाजी और कप्तान धोनी की विश्वास के साथ की गयी विकिट कीपिंग ने अंतिम तीन गेंदों में बिना कोई रन दिए बांगला देश के तीन विकेट ले लिए और भारत एक रन से मैच जीत गया।
लेकिन यहां यूनिवर्सिटी रोड निवासी ५९ वर्षीय डॉ. लक्ष्मी शंकर शुक्ला आखरी ओवर की पहली तीन गेंदों को देख “जिसमे बांगला देश के खिलाड़ी द्वारा लगातार दो चोके लगाए गए थे ” उस शोक को बर्दाश्त नहीं कर सके। लगातार चोके देख डॉ. शुक्ला ने सोचा कि अब भारत नहीं जीत सकेगा और उन्हें हार्ट अटैक आगया इससे पहले की घर वाले कुछ समझ पाते, अगली तीन गेंदों में भारत की जीत डॉ लक्ष्मी शंकर शुक्ला देख पाते उनकी उसी वक्त मौत होगई। परिजनों के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ शुक्ला गत नवंबर को ही हिन्दुस्तान जिंक से केमिस्ट के पड़ से रिटायर हुए थे।
भारत -बांगला देश के मैच का रोमांच बर्दाश्त नहीं कर सका वृद्ध – भारत की जीत देखने के पहले त्याग दिए प्राण।
Date: