उदयपुर, ।धानमण्डी थाना पुलिस ने उदयपुर हास्पीटल संचालक एवं सीमएचओं व अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशन नगर रोशन जी की बाडी सविना निवासी अरविन्द पुत्र रोशनलाल शर्मा ने परिवाद जरिये उदयपुर हास्पीटल प्रा लि के चेयरमेन तेजसिंह सरूपरिया, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एम यादव तथा वर्तमान सीएमएच ओ आर एन बैरवा के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर मानसिक आघात पहुचाने के प्रकरण दर्ज करवाया। कि हास्पीटच चेयरमेन पद पर करने के बाद २३ मार्च ०५ को इस्तीफा दे दिया जिसे बोर्ड बैठक में स्वीकार करने के बाद तेजसिंह सरूपरिया को अध्यक्ष बनाया गया।इसके बावजूद आरोपी तेजसिंह ने फर्जी रजिस्ट्री पमाण पत्र तैयार कर तत्कालीन सीएमएच ओ एम एस यादव के साथ मिली भगत कर प्रमाण पत्र जारी करा हास्पीटल का संचालन करता रहा। कुछ समय पश्चाम पी सी पी एन डी टी एक्ट के तहत फर्म एफ पेश नहीं करने पर वर्तमान सी एम एच ओ आर एन बैरवा प्रकरण दर्ज करवा मुझे आरोपी बना मानसिंग आघात पहुचाया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।