उदयपुर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में बुधवार को थाइराइड रोग निवारण शिविर का आयोजन प्रात: 9 से 12 बजे तक किया गया।
डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि खाने मे बैंगन, सिंघाडा, जामुन आदि बैंगनी रंग की वस्तुओं मे आयोडिन होता है साथ ही पानी की कठोरता कम करने हेतु अजवाइन का नित्य प्रयोग करने से एवं बोर की जड को दूध के साथ एवं विदारिकन्द की जड को दूध के साथ उबाल कर पीने एवं आयुर्वेद के सिद्घान्तों दिनचर्या, ऋतुचर्या का पालन कर एवं मानसिक तनाव से दूर रहकर थाइराइड रोग से बचा जा सकता है। इसी श्रृंखला में आरोग्य दिवस के अन्तर्गत माह के प्रथम शनिवार के क्रम में अगला शिविर 13 फरवरी को पथरी रोग निवारण शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रोगयों को पूर्व में कराई गई जांचें साथ लानी होगी। शिविर मे डॉ. राजीव भट्ट, नर्स रूकमणी कलासुआ, रूकमणी परमार, अमृतलाल परमार, शंकरलाल, इन्दिरा डामोर, रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र आमेटा ने अपनी सेवाएं दी।