उदयपुर , गणतंत्र दिवस के राष्ट्र्रीय समारोह पर धरियावद से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत माण्डवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढण्डफला में दूसरे दिन भी राष्ट्रीय ध्वज फहराता रहा, खबर के प्रकाश के पश्चात विभागीय स्तर पर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जांच के दौरान सम्बन्धित संस्था प्रधान को कारण बताओं नोटीस जारी कर दो दिन के अन्दर जवाब मांगा गया, मोकाए वारदात की स्थित की रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित की गई।
कार्यवाहक ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह खरबर ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज दुसरे दिन भी विद्यालय प्रांगन में झुकी हुई स्थित में फहरा रहा था जो राष्ट्र का अपमान माना जाता हे, इस सन्दर्भ में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई।
उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि मोके पर्चे की रिपोर्ट प्राप्त हुई हे तथा शिक्षक से जवाब मांगा हे, उसके जवाब के पश्चात आगे की कार्रवाई की जावेगी साथ ही सम्बन्धित अध्यापक के विरूध अन्य और शिकायते भी मिली हे, विभागीय कार्रवाई के पश्चात जिला कलेक्टर के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जावेगी।