ट्रक चालक से लूट मामले में दाे हिस्ट्रीशीटर पकड़े , पटाखों पर पाबंदी के आदेश से पटाखा व्यापारियों में छाई निराशा || Udaipur Post Bulletin || 03-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

 

Headlines :-

खबर 1 – गोवर्धन विलास पुलिस  की बड़ी कार्रवाई ,सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए हाईवे पर ट्रक चालक से लूट के मामले में दाे हिस्ट्रीशीटर अब्बा और चिबा  सहित सात

खबर 2 – पटाखा व्यापारियों की दिवाली हुयी काली, पटाखों पर पाबंदी के आदेश से निराशा छाई , 10 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

खबर 3 – अपहरण और दुष्कर्म के बाद धमकाकर की किशोरी से शादी, दाेषी काे 20 साल की कैद

खबर 4 – लाभ चन्द जैन सेवा संस्थान  प्रन्यास ( ट्रस्ट) द्वारा   काढा वितरण ,(कोविड़19) कोरोना योध्दा  सम्मान समारोह हुआ  सम्पन्न

खबर 5 – आक्सीजन बढ़ाने के लिए जापान की तर्ज पर राजस्थान के  उदयपुर में जापान की तर्ज पर विकसित हो रहे जंगल

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – गोवर्धन विलास पुलिस  की बड़ी कार्रवाई ,सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए हाईवे पर ट्रक चालक से लूट के मामले में दाे हिस्ट्रीशीटर अब्बा और चिबा  सहित सात

Udaipur. गाेवर्धनविलास पुलिस ने हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से नगदी लूट के दाे हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु जितेंद्र सिंह राठाैड़ ने बताया कि किशनपाेल कच्ची बस्ती गली नंबर-3 निवासी हिस्ट्रीशीटर शाहरूख उर्फ अब्बा पुत्र बाबू खान, राजसमंद देलवाड़ा मेघवालाें का माेहल्ला निवासी कैलाश उर्फ कान सिंह उर्फ काना पुत्र शंकरलाल और गाेवर्धनविलास एस-2 निवासी हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ चीबा पुत्र मोहनलाल काे गिरफ्तार किया। बताया कि 28 अक्टूबर काे ट्रक चालक उत्तरप्रदेश जाैनपुर, खुटहन निवासी अरुण कुमार पुत्र अच्छेलाल ने रिपाेर्ट दी थी।उसमें बताया था कि ट्रक लेकर अहमदाबाद से पानीपत जा रहा था। सुरफलाया स्वागत द्वार के पास पहुंचा कि बाइक सवार तीन युवकाें ने ट्रक रुकवाया। मारपीट कर ट्रक के अन्दर से 7800 रुपए निकाल कर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज पर पहचान की और अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया।संजय उर्फ चीबा थाना गोवर्धनविलास का हिस्ट्रीशीटर है, इस पर हत्या का प्रयास, मारपीट के 6 मुकदमें, शाहरूख उर्फ अब्बा सूरजपोल का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमें दर्ज हैं।

 

खबर 2 –  पटाखा व्यापारियों की दिवाली हुयी काली, पटाखों पर पाबंदी के आदेश से निराशा छाई , 10 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

Udaipur. राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही काेराेना काल में अाम जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पटाखों पर पाबंदी लगा दी है। काेराेना में प्रदूषण काे राेकने के लिए निर्णय लिया है। लेकिन सरकार के पटाखाें की दुकानाें के लिए अस्थायी लाइसेंस नहीं देने के निर्देश से व्यापारियाें काे नुकसान झेलना पड़ेगा। स्थायी पटाखा व्यापारियाें ने बताया कि दीपावली काे लेकर जनवरी-फरवरी से तैयारी शुरू कर देते हैं। वहीं इस सीजन काे लेकर पहले से ही माल स्टाॅक कर लिया था। कई छाेटे व्यापारियाें ने एडवांस जमा करा दिया था। इससे अब हमारे सामने एडवांस लाैटाने की समस्या आ गई है। सरकार ने ऐन वक्त यह फैसला लेकर हमारे व्यापार के चिथड़े उड़ा दिए हैं। जबकि यहीं पीक सीजन हाेता है। बताया कि पिछले 10 साल से लवकुश इनडाेर स्टेडियम के सामने वाले गार्डन में अस्थायी पटाखों का बाजार सजता था। 42 दुकानें लगती थी। दीपावली त्याेहार से काफी उम्मीदें थी। इस फैसले से उदयपुर में करीब 10 कराेड़ का काराेबार प्रभावित हाेगा। पिछले 5 साल से अस्थायी पटाखों की दुकान लगाने वाले दीपक पाहुजा ने बताया कि दीपावली के सीजन को देखते हुए एडवांस बुकिंग करवा दी थी। अस्थायी लाइसेंस मिलने का इंतजार था। जैसे ही लाइसेंस मिलता बाकी रुपए देकर माल खरीद लेते। अब हालात ही समझ नहीं पा रहे हैं। 8 महीने से घर पर बैठे थे, दीपावली पर उम्मीद थी कि कुछ कमाई हाेगी। लेकिन सरकार के इस फैसले से सब धरा ही रह गया। हर साल सीजन में 50 हजार से लाख रुपए तक की कमाई हो जाती थी। इस साल होली, राखी और दीपावली का सीजन कोरोना के चलते खराब हो गया।

 

खबर 3 – अपहरण और दुष्कर्म के बाद धमकाकर की किशोरी से शादी, दाेषी काे 20 साल की कैद

Udaipur. अपहरण और दुष्कर्म के बाद 16 साल की किशोरी से जबरन शादी करने के दाेषी कैलाशपुरी निवासी महेन्द्र पुत्र कालू गमेती काे पाेक्साे-1 के पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार ने 20 साल कठाेर कैद सुनाई है। काेर्ट ने कहा- अगर अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख रखा ताे ऐसे अपराधाें में बढ़ाेतरी हाेगी और समाज में गलत संदेश जाएगा। प्रकरण के अनुसार पीड़िता ने घासा थाने में 1 अगस्त, 2016 काे रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 20 जुलाई काे सहेलियों के साथ घासा मेले में गई थी। दाेपहर 1 बजे गांव का पड़ाेसी महेन्द्र मिला। उसने 100 रुपए दिए और साथ मेला घूमने को कहा। भीड़ के कारण सहेलियां अलग हाे गई और वह महेन्द्र के साथ रह गई। वहां से निकले ताे कुछ दूर उसका दाेस्त मिला। महेन्द्र ने दाेस्त काे अनंता हाॅस्पिटल छाेड़ना बताया, जिसने दोनों को  हाॅस्पिटल के पास छाेड़ा। कुछ देर बाद नाथद्वारा की तरफ से एक गाड़ी अाई, जिसमें बैठकर उदयपुर आए। शहर में एक कमरे में महेन्द्र ने दुष्कर्म किया। फिर शादी नहीं करने पर हत्या की धमकी दी। डर के मारे वह  महेन्द्र के साथ काेर्ट गई, जहां उसने कागजाें पर दस्तखत कराए अाैर कहा कि शादी हाे गई है। फिर अलग-अलग जगह कमरों में ले गया और दुष्कर्म किया। महेंद्र जहां कहीं ले जाता, कमरे से बाहर भी नहीं निकलने देता। 29 जुलाई काे जब वह नहीं था, तो मौका पाकर अपने घर पहुंची और पिता काे बताया। विशिष्ट लोक अभियोजक चेतन पुरी गोस्वामी ने पैरवी की। काेर्ट ने अाईपीसी धारा 363 में तीन साल कठाेर कैद अाैर तीन हजार रुपए, धारा 366 में तीन साल कठाेर कैद अाैर 3000, पोक्सो एक्ट-2012 की धारा 6 के तहत 20 साल कठाेर कैद अाैर 20 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

 

खबर 4 – लाभ चन्द जैन सेवा संस्थान  प्रन्यास ( ट्रस्ट) द्वारा   काढा वितरण ,(कोविड़19) कोरोना योध्दा  सम्मान समारोह हुआ  सम्पन्न

Udaipur. 2 नवंबर यानि की सोमवार को सेक्टर 4 स्वस्तिक ड्राई फ्रूट प्रांगण में लाभ चंद जैन सेवा संस्थान द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण एवं कोरोना कॉविड योद्धा  सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में

1.श्रीमती चेतना भाटी( डीवाई, एस ,पी )एव महिला उत्पीड़न अधिकारी उदयपुर

  1. श्री हनमंत सिंह राजपुरोहित सी आई सेक्टर 6 थाना

3 .श्री राम नारायण जी उपनिरक्षक गोवर्धन विलास थाना

  1. श्री राजकमल विश्नोई जी राजस्थान पुलिस.
  2. श्री हेमंत जी बोहरा पार्षद वार्ड न.38
  3. विद्या जी भावसार पार्षद वार्ड न.31
  4. भंवर सिंह देवड़ा पार्षद वार्ड नं21
  5. सु श्री हेतल चौबीसा अंतराष्ट्रीय योग प्रचारिका
  6. श्रीमती लाता जी पत्नी श्री हनमंत सिंह जी राजपुरोहित समाजसेवी.
  7. श्री मदन सालवी आर एस एम एम  झामर कोटड़ा खदान एव सचिव सालवी समाज आदि कई गणमान्य लोग उपस्तित थे

जिनको कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लाभचंद जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री हिमांशु जैन द्वारा कोरोना कॉविड योद्धाओं को सम्मान प्रदान किया गया एवं महासचिव श्री राजेश जैन द्वारा स्वागत एवं उन्हें स्मृति चिन्ह व पगड़ी ऊपरना और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए .एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती इंदु बाला जैन आयुर्वेद रसायनशाला की मुख्य प्रबंधक ने की एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री  संजय जी चौबीसा थे और कार्यक्रम का संयोजन पवन कुमार जैन ने लाभ चंद जैन सेवा संस्थान द्वारा किया.  काढा वितरण डॉ कविता हपावत राजकीय वरिष्ठ आर्युवेदीक चिकित्सा अधिकारी की देखरेख व निरीक्षण में किया गया

 

खबर 5 – आक्सीजन बढ़ाने के लिए जापान की तर्ज पर राजस्थान के  उदयपुर में जापान की तर्ज पर विकसित हो रहे जंगल

Udaipur. देश में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब हिंदुस्तान में भी जापान की तर्ज पर मियावाकी तकनीक को उपयोग में लिया जा रहा है। झीलों के शहर उदयपुर में मियावाकी तकनीक की तर्ज पर ही छोटे जंगलों को विकसित किया जा रहा है ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण को कम किया जा सके साथ ही आम आदमी को स्वच्छ वातावरण मुहैया हो पाए। स्थानों पर सबसे पहले संस्थान के युवाओं द्वारा श्रमदान कर उनके भूभाग में परिवर्तन किया गया है। उसके बाद जंगलों की तर्ज पर यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जो मिनी जंगल का रूप ले रहे हैं। उदयपुर में मियावाकी तकनीक पर जंगल विकसित करने वाले भुवनेश बताते हैं कि पिछले कुछ समय से अरावली पर्वत श्रंखला के जंगलों की कटाई जारी थी। ऐसे में शहर में स्वच्छ वातावरण विकसित किया जा सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब शहर के विभिन्न इलाकों में छोटे जंगल विकसित किए जा रहे हैं। इन जंगलों का फायदा भी अब आम आदमी को प्राणवायु ऑक्सीजन से मिलने लगा है। जापान की तर्ज पर मियावाकी जंगल विकसित करने में लगभग 1 साल का वक्त लगता है। सबसे पहले चयनित भूभाग की मिट्टी को खाद्य पदार्थों व अन्य पोषक तत्वों से सिंचित कर वहां पर जंगल की तर्ज पर पेड़ पौधे लगाए जाते हैं। इन पेड़ पौधों को बचाने के लिए इनके साथ एक बार भी लगाया जाता है ताकि यह पेड़ पौधे किसी अन्य पेड़ पौधों पर परेशानी ना बने।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...