उदयपुर . जम्मू कश्मीर से फर्जी हथियारों के के लाइसेंस बनवाने और अवैध हथियारों को रखने के मामले में एटीस द्वारा उदयपुर में कारवाई कर 13 रसूखदार लोगों पर कारवाई करते हुए उनके हथियारों के लाइसेंस व् हथियार जब्त करने की कारवाई के बाद . एटीस द्वारा इन रसूखदारों के नामों का खुलासा नहीं किया गया,. लेकिन गुरुवार को इस सभी लोगों को जयपुर में तलब किया गया . जयौर एटीस मुख्यालय में तलब किये जाने के बाद इन नामचीन रसूखदारों के चेहरे बेनकाब हो गए. सभी फर्जी लाइसेंस धारी जिन्होंने झूठे शपथपत्र देकर जम्मू कश्मीर से हथियारों के लाइसेंस बनवाये थे वे जयपुर एटीस मुख्यालय गए जिनमे मुख्यतः सुमित भंडारी, पारस बोल्या, दीपक परिहार, हसन पालीवाला, विकास सुहालका, रविकांत त्रिपाटी आदि शामिल है . कुछ और नाम है जिनकी पुष्ठी नहीं हो पायी
सूत्रों की माने तो एटीस ने इनसे गहन पूछताछ के बाद हिरासत में लेलिया है . हालाँकि इस खबर की पुष्ठी किसी अधिकारी ने नहीं कि है. लेकिन माना जारहा है कि हथियारों के लाइसेंस के लिए कई शपथपत्र जमीनों के कागजात व् अन्य स्थानीय दस्तावेज जमा करवाने होते है, तभी वहां का लाइसेंस बन सकता है. अगर जम्मू कश्मीर से लाइसेंस आधिकारिक तौर पर बनवाये गए है तब भी दोषी है क्यूँ कि सभी शपथपत्र झूठे हो सकते है. और अगर लाइसेंस जाली हुए तब भी जाली लाइसेंस और हथियार रखने वाले दोषी है.