उदयपुर. शोध छात्रा से दुर्व्यवहार, अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर रईस अहमद को सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार्जशीट देने की तैयारी कर ली है। बीते दिनों 16 सीसी नोटिस दिया गया था। इधर, पुलिस में दर्ज मामले में पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे।
ऑडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने बयानों की रिपोर्ट कुलपति को सौंपी थी। उसके आधार पर रईस अहमद को 16 सीसी का नोटिस दिया गया था। रिपोर्ट और शोधार्थी छात्रा के आरोपों के आधार पर चार्जशीट तैयार हो रही है। बताया गया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अब अगले एक दो दिन में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर काे चार्जशीट देगी। जांच में इन आरोपों को सिद्ध करते हुए साक्ष्य जुटाए जाएंगे। इधर, प्रतापनगर थाना पुलिस भी रईस अहमद पर लगे आरोपों में जांच कर रही है। इधर, पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने होंगे जिसके लिए उसे सम्मन भेजा गया है।