पेयजल, विद्युत, यूआईटी एवं नगर परिषद् की पाक्षिक समीक्षा बैठक
उदयपुर, जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने नगर परिषद्, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर विकास प्रन्यास से कहा है कि वे शहर में एवं शहर से बाहर जाने वाले मुख्य मार्गो पर बिना पुर्वानुमति से शहर की सुंदरता में व्यवधान उत्पन्न कर रहे बेतरतीब लगे होर्डिंग्स एवं प्रचार सामग्री को तत्काल हटाएं और सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराए।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की पाक्षिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने विभागवार विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले मे स्थापित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को बहुउपयोगी केन्द्रों के रूप में स्थापित हो इसके लिए आवश्यक है कि बकाया विद्युत कनेक्शन से शेष रहे केन्द्रों पर ३१ मार्च तक आवश्यक रूप से विद्युत कनेक्शन हो जाए इसके अलावा इन केन्द्रों में मिनी बैंक, इन्टरनेट सेवा का लाभ भी लोगों को दिया जाए।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की सेवाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ देने के उददेश्य से मुख्य सचिव स्तर पर भी नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अतिक्रमणों के मामलों पर नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद् को तत्काल कार्यवाई करने के भी निर्देश दिय गये। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले की समस्त पीएचसी एवं सीएचसी तथा राजकीय विद्यालयों को गोद देकर इनके बेहतर संचालन पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से कहा कि वे आरएसएमएम एवं हिन्दुस्तान जिंक से आवश्यक वार्ता कर गोद देने के निर्देश दिये । बैठक में इस बिन्दु पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक १५० से अधिक विद्यालयों को गोद देने की तैयारी की जा रही है।