बिग बॉस सीजन 6 में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री में अपने ठहराव के बाद इमाम सिद्दकी अब, वह वापिस आ गए हैं… वह कलर्स के नए कॉमेडी धारावाहिक, नौटंकी – दि कॉमेडी थियेटर में इस शनिवार और रविवार क0 रात 9.00 बजे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
इस धारावाहिक में इमाम का किरदार बेहद रोमांचक हैं क्योंकि उन्हें बिग बॉस हाउस के कुख्यात ‘गब्बर सिंह’ द्वारा किडनैप किया जाएगा। इस कहानी में ‘गब्बर सिंह’ और उसे गैंग द्वारा कैद कर लिए जाने के बाद इमाम अपने-आपको एक पागल के रूप में दिखाएंगे। इमाम मजाक करने की अपनी अतुल्य आदत और लगभग हर किसी को गुस्सा दिला देने के प्रतिभा से विलेन के सब्र का इम्तिहान लेंगे।
यह बात बिल्कुल तय है कि इमाम सिद्दकी नौटंकी धारावाहिक में अपने किरदार में अपना अतिरिक्त चटपटा मसाला जरूर डालेंगे। वह बिग बॉस में अपनी रचनात्मकता को पहले ही दिखा चुके हैं, मिसाल के तौर पर अपने अनंत कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, हाव-भाव, नाचने की निपुणता आदि। नौटंकी का एक हिस्सा होने के बारे में, इमाम का कहना था, “टेलीविजन मेरे लिए बहुत शानदार अनुभव रहा है और मैं छोटे पर्दे पर वापिस लौटने का इंतजार कर रहा हूँ। मेरे दर्शकों को बैठना और उन सभी ताज्जुबों को देखना होगा जो मैं इस धारावाहिक में लेकर आऊंगा।”