आईआईएम उदयपुर का टॉप 6 बिजनेस स्कूलों में चयन

Date:

5205_iim_udaipurउदयपुर। यूएसए की मिशिगन सिटी में हाल ही में हुई इंडो यूएसए कांफ्रेंस में आईआईएम उदयपुर का चयन देश के टॉप 6 बिजनेस स्कूल में किया गया है। इस कॉन्फे्रंस में देशभर के 800 से अधिक बिजनेस स्कूलों ने हिस्सा लिया। इनोवेटिव आइडिया, फ्यूचर प्लानिंग, बिजनेस स्पेशलाइजेशन आदि पर हुए विभिन्न कॉम्पीटिशन में आईआईएम उदयपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पहले राउंड में ही आईआईएम उदयपुर की टीम ने टॉप टेन में अपना स्थान बना लिया। निदेशक प्रो. जनत शाह ने बताया कि कांफ्रेंस में हमारे छात्रों ने जो बेहतर प्रदर्शन किया है, उसके आधार पर उन्हें अन्य कॉन्फे्रंस के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता फोर्ड कंपनी के सीईओ मार्क फील्ड थे।

बेस्ट रहने के आधार :

बताया गया कि कॉन्फे्रंस के पहले राउंड में फ्यूचर बिजनेस प्लानिंग पर टॉक शो का आयोजन हुआ। इसमें अलग अलग बिजनेस स्कूल से आए बच्चों ने प्रदर्शन किया। आईआईएम छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान आगामी बीस वर्षों में बिजनेस में आने वाले परिवर्तन तथा जुडऩे वाले नए कंसेप्ट को उजागर किया।

इसमें विशेष बात यह थी इन बच्चों ने कारणों सहित इन तथ्यों को सामने रखा। दूसरे राउंड में इनोवेटिव आइडिया शेयरिंग में आईआईएम छात्रों ने अन्य बिजनेस स्कूल से आए बच्चों को बोलने का मौका ही नहीं दिया।

फ्यूचर बिजनेस प्लान की राह में आने वाली समस्याओं को निबटाने के पक्ष में इन बच्चों ने एक से बढ़कर एक आइडिया शेयर किए। इन आइडिया में मेन पावर को घटाने नहीं बल्कि बढ़ाने से जुड़े तथ्य जोड़े गए थे।

 

अन्य कॉन्फ्रेंस से आमंत्रण :

आईआईएम छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को अन्य कांफ्रेंस के लिए भी आमंत्रित किया गया है। यूएसए के विभिन्न बिजनेस स्कूल की ओर से आयोजित होने वाली कांफ्रेंस के लिए आईआईएम के छात्र भी इन दिनों तैयारी कर रहे हैं।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Gerçek Parayla En Iyi Slot Makineleri Empieza Spor Bahisleri

Pin-up Online Casino: Oyun Oyna, Bonus Yakala & Gerçek...

Pin Up Online Casino Giriş ️ Pinup Canlı Bahis Türkiye 2024

Pin Up Casino Oyunları Ve Slotlar: Türkiye'deki En İyi...