Headlines :-
खबर 1 – गांधीवाद रूप अपनाकर डॉक्टरों को पहनाई मालाएं,दो दिन में वेतन नही मिला तो आत्महत्या करने की दी चेतावनी .
खबर 2 – निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो का आंदोलन हुआ तेज, प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी
खबर 3 – 30 जरूरतमंद परिवारों को एमबी ग्रुप की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर्व पर दिया राशन
खबर 4 – जिला आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन
खबर 5 – बिजली से परेशान शहर के राजपुर बस्ती उपभोक्ता पहुंचे विद्युत निगम, 2 दिन मैं स्थानीय समाधान नहीं किए जाने पर डूंगरपुर उदयपुर स्टेट हाईवे जाम करने दी चेतावनी
खबर 6 – पंचायतीराज चुनाव को लेकर डूंगरपुर ब्लाक कांग्रेस की बैठक हुई
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – गांधीवाद रूप अपनाकर डॉक्टरों को पहनाई मालाएं,दो दिन में वेतन नही मिला तो आत्महत्या करने की दी चेतावनी .
Udaipur. डुंगरपुर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुरानी प्लेसमेंट एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया. जिसके बाद बेरोजगार हुए कार्मिकों ने बकाया 6 महीने की सैलरी मिलने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन। वही कार्मिकों ने गांधीवाद तरीके से धरना प्रदर्शन किया वही हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरों को माला पहनाकर उनसे गुजारिश की आप ही की तरह हम भी हैं हमारा भी परिवार है। हमें अपना समझ कर सैलरी दिलाने में सहयोग करें। वही कार्मिकों ने बीती रात हॉस्पिटल परिसर में ही गुजारी। नई प्लेसमेंट एजेंसी के बाद 57 कर्मी को को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि कर्मी को 6 महीने से सैलरी भी नहीं मिली है जिसके चलते हैं उनकी काफी मुश्किलें बढ़ गई है। वही एक कर्मिक रोते हुए कहां कि अगर दो दिन में मुझे मेरी सैलरी नहीं मिली तो मैं हॉस्पिटल के बाहर सुसाइड कर लूंगी सैलरी नहीं मिलने से मेरी बच्ची का एडमिशन भी नहीं हो पाया। वही साथी दूसरे कार्मिक का कहना है अभी तो हम गांधी वाद लेकर चल रहे अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमें भगत सिंह का भी रुख अपनाना आता है।सैलरी नहीं मिलने के बावजूद भी कोरोना काल में हमने अपनी बराबर ड्यूटी की है और अपने कर्तव्य को निभाना है। टेंडर प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों ने 2 दिन से कार्य का बहिष्कार कर रखा है जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को ही सारे काम करने पड़ रहे हैं वही 2 दिन से हॉस्पिटल परिसर में सफाई नहीं की गई। सैलरी नहीं मिलने वाले कर्मियों ने कई बार जिला कलेक्टर विधायक हॉस्पिटल के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिए हैं फिर भी इनकी परेशानी अभी तक दूर नहीं हुई है। प्रदर्शनमेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों ने बताया की अस्पताल में मातृ दर्शन एनजीओ की ओर से सफाईकर्मी, वार्डबॉय और गार्ड की व्यवस्थाए टेंडर प्रक्रिया से संचालित थी. इस एनजीओ की और से बतौर मानदेय 13 हजार 500 रुपए दिए जा रहे थे, जो पिछले 6 महीने से नहीं मिले. वहीं, अब नई कंपनी को टेंडर हासिल हुआ है और उसने 5 हजार 800 रुपए में टेंडर हासिल किया है जो न्यूनतम मजदूरी से कम दर का है.
खबर 2 – निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो का आंदोलन हुआ तेज, प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी
Udaipur. अजमेर विद्युत वितरण निगम एफआरसी के साथ एमबीसी को भी निजी हाथों में दिए जाने के आदेश का डूंगरपूर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध किया. विद्युत कर्मचारियों में मंगलवार को कलेक्ट्री के बाहर धरना-प्रदर्शन किया ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया | प्रदर्शन बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो का आंदोलन जारी है. इसी के तहत मंगलवार को भी सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया. और राज्य सरकार के फैसले का विरोध जताया. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की! साथ ही कहा कि विद्युत निगम का कार्य आवश्यक कार्य श्रेणी में आता है इसीलिए कोविड-19 के दौरान स्थगित वेतन वापस दिलाया जाए। राजस्थान विद्युत कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. मनीष अग्रवाल ने कहा कि एमबीसी और एफआरसी का काम निगम कर्मचारी कर रहे हैं. इसके बावजूद एमबीसी का निजीकरण किया जा रहा है. निजीकरण से कर्मचारियों के साथ ही जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और कर्मचारियों का शोषण होगा.बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग रखी और श्रमिक महासंघ ने मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है. इस अवसर पर सलीम खान,हरीश पटेल, केशव,लोकेश , लोकेंद्र, महेंद्र अंकित आदि उपस्थित थे |
खबर 3 – 30 जरूरतमंद परिवारों को एमबी ग्रुप की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर्व पर दिया राशन
Udaipur. जश्ने ईद मिलादुन नबी की आमद की खुशी मे एम एम बी ग्रूप डुगरपूर की और से सभी समुदाय के 30 जरूरतमंद लोगो को एक माह निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्रूप के आफिस ऐ के मोटर गैराज पर सुबह 10 बजे वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व राज्य मंत्री जनाब असरार एहमद खान,ट्राफिक इंचार्ज विनोद यादव,जगदीश वैष्णव, हाजी अख्तर हुसैन थे ,प्रारम्भ मे अतिथियो का इस्तकबाल एम एम बी ग्रूप डुगरपूर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया व बताया कि ग्रूप के द्वारा समय-समय पर भामाशाहो का सहयोग लेकर जनहित के कार्य किए जाते है ,2007 से लेकर अभी तक ग्रूप की और से लगभग सभी समुदाय के जरूरतमंद 11100 परिवारो को राशन कीट उपलब्ध कराए गए है इसके अलावा ओर भी कई कार्य जैसे मास्क वितरण, सड़क सुरक्षा, कालेज व स्कूल मे प्याऊ बनाना ,पक्षीयो के लिए परिडे ,वृक्षारोपण आदि कई कार्य समय-समय पर किए जाते अभी आगामी दीपावली पर्व पर भी ग्रूप की और से जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित किया जाएगा,आज सभी जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट के साथ मास्क वितरित कर उनको इसके उपयोग करने बार बार हाथो को धोने व भीडभाड वाली जगहो पर सावधानी बरतने की सलाह दी,असरार साहब ने सभी को ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए ग्रूप के कार्यो की सराहना की उन्होने बताया कि जिस से ग्रूप पीड़ित मानवता की खिदमत मे लगातार अपने प्रयास कर रहा है वो सभी के लिए एक मिशाल है इस मौके पर ग्रूप कि ओर से भामाशाह जगदीश ,विजय भावशार,असलम मुलतानी,असलम शेरखान,धर्मेन्द्र कलाल,राजू लुहाना,अब्दुल लतीफ मकरानी,सेहजाद मकरानी ,इनतेखाब खान,बाबू लाल जी का आभार व्यक्त किया गया,इस अवसर पर सदीप सेठीया ,शेर खान मकरानी,अब्दुल करीम मकरानी,फजलै हुसैन, जयन्ती लाल,मनोज आदि काफी लोग मोजुद थे आभार कि रस्म जगदीश किया।
खबर 4 – जिला आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन
Udaipur. डूंगरपुर जिले में जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया | वही कार्यवाहक कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को राज्यकर्मचारी घोषित करने सहित अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया | इस मौके पर जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को राज्य कर्मचारी घोषित करने, राज्य कर्मचारी घोषित नहीं करने तक न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए करने, आशा सुपरवाईजर के पद आशा सहयोगिनियो से भरने सहित अन्य मांगो को सरकार से पूरा करने की मांग की है | इस सम्बन्ध में जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कार्यवाहक कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौपा गया है |
खबर 5 – बिजली से परेशान शहर के राजपुर बस्ती उपभोक्ता पहुंचे विद्युत निगम, 2 दिन मैं स्थानीय समाधान नहीं किए जाने पर डूंगरपुर उदयपुर स्टेट हाईवे जाम करने दी चेतावनी
Udaipur. डुंगरपुर शहर के राजपुर में आई दिन बिजली कट जाने से आक्रोशित लोगों आज पहुंचे सिटी के एईएन ऑफिस। एईएन को ज्ञापन देकर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग वार्ड नंबर 1 फीडर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। साथ ही कहां डूंगरपुर नगर परिषद वार्ड नंबर एक होने के बावजूद भी उनके बिजली का कनेक्शन गांव से जोड़ रखा है और आए दिन रात के समय और दिन में बिजली गुल हो जाती है। वही क्षेत्रवासियों का कहना है की राजपुर की लाइट ग्राम पंचायत से जोड़ रखी है अगर गांव में लाइट की कोई दिक्कत होती है तो हमारी भी लाइट चली जाती है। नाराज लोगों का कहना है की अगर विद्युत निगम की और से हमारी बिजली की समस्या दूर नहीं की गई तो 2 दिन के बाद उदयपुर डूंगरपुर स्टेट हाईवे जाम कर दिया जाएगा। प्रशासन को अवगत कराने के बाद जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ विद्युत विभाग की रहेगी। जिसके बाद जेईएन क्षेत्रवासियों को 2 दिन के भीतर बिजली की समस्या का समाधान करने करने की बात कही।
खबर 6 – पंचायतीराज चुनाव को लेकर डूंगरपुर ब्लाक कांग्रेस की बैठक हुई
Udaipur. डुंगरपुर-पंचायतीराज चुनाव की घोषणा के साथ राजनैतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए है | इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के डूंगरपुर ब्लाक कांग्रेस की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई | यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारी व ब्लाक लेवल के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे | बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कार्यकर्ताओ से आपसी गुटबाजी व मतभेद को भुलाते हुए पार्टी में हित में चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया | उन्होंने कहा की टिकट के लिए दावेदार तो कई होंगे लेकिन टिकट एक को मिलती है ऐसे में कोई नाराजगी न पालते हुए पार्टी के पक्ष में काम करने का आव्हान किया | वही उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को मुख्य कड़ी बताते हुए बूथ लेवल पर जाकर सरकार की रीति निति व सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने का आव्हान किया | इधर बैठक को अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया |
_______________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube –
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/