उदयपुर. अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ शराब के नशे में अपनी मां को जलाकर मारने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मगरी स्कूल के पीछे ओटीसी बी ब्लॉक अम्बामाता निवासी संजय पुत्र अशोक कल्याणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 13 मार्च को मां दुर्गा पत्नी अशोक कल्याणा अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान छोटा भाई संदीप कल्याणा शराब के नशे में आया और मां के कमरे में गया। मां के पर्स से 300 रुपए निकाले।
मां ने रुपए देने से मना किया तो आक्रोश में आकर केरोसीन से भरा स्टोव मां के ऊपर उड़ेल दिया और आग लगा दी। चीख सुनकर पड़ोसी आए और आग को बुझाकर महिला को झुलसी अवस्था में एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
अम्बामाता थाना पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर उसके भाई संदीप कल्याणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि मां 40 फीसदी झुलस गई है। थानाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि अस्पताल प्रशासन ने समय पर सूचना नहीं दी इसलिए पांच दिन बाद इस घटना का मामला दर्ज हुआ।