उदयपुर। एक विक्षिप्त महिला ने आज सुबह पांच बजे एक नवजात कन्या को जन्म दिया। क्षेत्रवासियों ने तब से लगाकर सुबह आठ बजे तक १०८ एम्बुलेंस और जननी सुरक्षा योजना के तहत चलाई गई एम्बुलेंस को कॉल किए, लेकिन दोनों ही नहीं पहुंची। इस पर मोहल्लावासियों ने प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाई, जिसने विक्षिप्त महिला और उसकी नवजात कन्या को अस्पताल पहुंचाया, जहां विक्षिप्त महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ सीडब्ल्यूसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार गणगौर घाट स्थित शिव मंदिर के बाहर सड़क पर आज सुबह पांच बजे विक्षिप्त महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। उसने कुछ ही देर में एक बच्ची को जन्म दिया। वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। नहीं पहुंची १०८,
पांच बजे से आठ बजे तक क्षेत्रवासी १०८ एम्बुलेंस और जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई, लेकिन वह भी नहीं पहुंची। इस पर मोहल्लावासियों ने प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर विक्षिप्त महिला और उसकी नवजात कन्या को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां विक्षिप्त महिला ने दम तोड़ दिया। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। सीडब्ल्यूसी के सदस्य धर्मेश जैन ने कहा कि सूचना देने के बाद १०८ एम्बुलेंस और जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित एम्बुलेंस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना काफी गंभीर है। इस मामले की जांच की जा रही है।
चार घंटे तक 108 और जननी सुरक्षा एम्बुलेंस के इंतजार में दम तोड़ दिया एक जननी ने !
Date: