उदयपुर। वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क को कार्पोरेट क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए कार्पोरेट एक्सलेन्स अवार्ड से सी.आई.आई.-आई.टी.सी. ने सस्टेनेबल्टि अवार्ड 2015 कार्यक्रम में किया सम्मानित। यह पुरस्कार डॉ. आर.ए. माषेलकर, पूर्व ज्यूरी चेयर एण्ड प्रेसिडेन्ट ग्लोबल रिसर्च अलाएन्स एवं श्री श्याम शरण, ज्ूयरी चेयर एण्ड चेयरमैन ऑफ रिसर्च एण्ड इन्फॉरमेषन सिस्टम फॉर डवलपिंग कन्ट्रीज ने हिन्दुस्तान जिंक को 15 दिसम्बर, 2015 को नई दिल्ली में आयोजित एक विषिष्ट समारोह में प्रदान किया। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से हेड-सी.आर.डी.एल., अखिलेष शुक्ला एवं हेड-कार्पोरेट अफेयर्स, टी.आर. गुप्ता एवं इंजीनियर एनवायरमेन्ट, प्रसाद गिरी ने ग्रहण किया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक हिन्दुस्तान जिंक विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है और भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक के साथ दुनिया में अलौह धातु क्षेत्र उत्पादन में भारत का नेतृत्व भी करता है।