हिन्दुस्तान जिंक ने समारोहपूर्वक मनाया अपना 51वां स्थापना दिवस
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक का 51वां स्थापना दिवस समारोह जिंक के प्रत्येक कर्मचारी के मन में उमंग और तरंग के साथ एक अनूठी याद और प्रेरणा जगा गया। इस कार्यक्रम की खासियत थी विषेष योग्यजन बच्चों की अविस्मरणीय प्रस्तुती।
हिन्दुस्तान जिंक के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर यषद भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बधिर बाल कल्याण विकास समिति भीलवाडा, विकलांग कल्याण समिति उदयपुर, प्राच्य शोधपीठ प्रयास उदयपुर एवं राजकीय प्रज्ञा चक्षु सीनियर सैकण्डरी विद्यालय उदयपुर के बालक बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने समारोह को अद्भूत और उर्जावान कर दिया।
इस समारोह मेें विषिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने हिन्दुस्तान जिंक को 51वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विषेष योग्यजनों के रूप में ईष्वर से साक्षात्कार जैसा सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर विषेष योग्यजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये आगे आने कि आवष्यकता है। श्री दुग्गल ने आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति इनके लिये समय निकाल कर इन्हें समाज का अभिन्न हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
इससे पूर्व विषेष योग्य जन बच्चों ने कार्यक्रम में भक्तिगीत, देषभक्तिगीत, फिल्मी गीतों तारे जमीं पर, जय हो पर नृत्य के साथ ही राष्ट्र चेतना, स्वच्छ भारत मिषन, पानी बचाओं जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुती दी। मूक बधिर और विषेष योग्य बालक-बालिकाओं ने नाटिका प्लांटेषन वीक वर्सेज प्लांटेषन विक के माध्यम से वृक्षारोपण एवं वृक्ष बचाने का संदेष दिया, वहीं डस्ट फ्री डस्टबीन नाटिका के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार नागरिकता का बोध कराया। कार्यक्रम के मध्य मनमौजी विषेष योग्यजनों ने भोजन पूर्व हाथ धोने एवं स्वच्छता का संदेष दिया। कार्यक्रम में सभी प्रस्तुतियों की ऑडिटोरियम में मौजूद हर एक व्यक्ति ने तालियों की गडगडाहट और विषेष योग्यजनों को हाथ हिला कर अभिवादन से उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में विषेषयोग्यजन जहां उत्साहवर्धन से खुष नज़र आये तो मौजूद हर व्यक्ति विषेष प्रस्तुती से अभिभूत नज़र आया।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी स्मेल्टर्स विकास शर्मा ने हिन्दुस्तान जिं़क के इतिहास के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की सुरक्षा विभाग की टीम ने ‘‘चंदेरिया के शौले’’ नामक सुरक्षा नाटिका से सभी को कार्यस्थल पर सभी को सुरक्षित कार्यप्रणाली पीटीडब्ल्यू के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में सभी को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर युवाओं में प्रतिभा कौषल विकास कार्यक्रम के नाम ‘युवातंरण’ के लिये हिन्दुस्तान जिंक कायड माईन के कर्मचारी सुषांत कुमार एवं विषेष योग्यजन बच्चों के लिये चलाएं जा रहे अभियान के नाम ‘‘जीवन तरंग जिंक के संग‘‘ के लिये जिंक स्मेल्टर देबारी के कर्मचारी मनीष वैष्णव को अतिथियों ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक का 10 जनवरी, 1966 को गठन किया था जो आज भारत की एकमात्र एवं विष्व की अग्रणीय एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी है। हिन्दुस्तान जिं़क की राजस्थान में रामपुरा आगुचा, सिन्देसर खुर्द, जावर, राजपुरा दरीबा एवं कायड़ में खदानंे स्थित है तथा राजस्थान में ही दरीबा, चन्देरिया एवं देबारी में कंपनी के स्मेल्टर्स स्थित है।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिं़क के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मंे सहउपाध्यक्ष एचआर संजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विलास जानवे एवं अमृता वाजपेयी ने किया।