भारत की फेडरेषन ऑफ इण्डियन मिनरल इण्डस्ट्रीज (फीमी) ने हिन्दुस्तान ज़िंक की कायड़ भूमिगत खदान को पर्यावरण, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंउल्लेखनीय कार्य करने के लिए ‘फीमीअभि राज बाल दोता एन्वायरमेंट अवार्ड-2013-14’सेसम्मानितकिया। यह अवार्ड हिन्दुस्तान जिंक को दिल्ली में हुए एक विषेष कार्यक्रम में 31 जुलाई 2014 को फीमी की 48वीं आम सभा में दिया गया।
यह अवार्डमाननीय केन्द्रीय खान, इस्पात, श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया तथा यह पुरस्कारहिन्दुस्तान जिंक की ओर से कबीर घोष (हेड-टेक्नीकल माईनिंग), पूरणजेतावत, (ईकाइ प्रधान-कायड़ माइन) ने ग्रहण किया।
इसअवसरपर पूरण जेतावत को हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन में पर्यावरण, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यकरने के लिए एक प्रषस्तीपत्र भी प्रदानकियागया। यह प्रषस्ती पत्र सचिव, खानमंत्रालय, भारत सरकार ने दिया।
हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ खदान को फीमी एन्वायरमेंट अवार्ड
Date: