आक्रोशित लोगों ने किया डम्पर पंचर, चालक फरार
उदयपुर, नगर परिषद की ओर से झीलो में चलाए जा रहे जलकुंभी निकालों अभियान के तहत जनता को गुमराह करने का ताजा उदाहरण मंगलवार को देखा गया। शहर की फतहसागर झील में जलकुंभी निकालकर करीब 50 से ज्यादा डम्पर मीरा नगर स्थित मण्डोपा तालाब किनारे डाल दिए गए जैसे ही क्षेत्रवासियों को पता चला सभी मौके पर इकट्ठा होने लगे। सूचना मिलते ही भुवाणा सरपंच सीमा चोर्डिया, परिषद में नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली सहित कई लोग मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों की भीड को देख एक डम्पर चालक डम्पर छोड फरार हो गया। बाद में लोगों ने डम्पर के टायर पंचर कर दिए।
समिति अध्यक्ष के आश्वासन के बाद थमा गुस्सा : नगर परिषद की ओर से जलकुंभी निकालने का ठेका दिया गया है इसके तहत ठेकेदार को शहर के २० किलोमीटर के बाहर जलकुंभी डालने के लिए आदेशित किया गया लेकिन ठेकेदार ने अपनी सहुलियत से मीरा नगर के मण्डोपा तालाब को चयनित कर यहां पर जलकुंभी डालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिघंवी से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद भुवाणा सरपंच ओर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश कम हुआ। सिघंवी ने ठेकेदार द्वारा आगे से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।