उदयपुर। मुहर्रम का महीना चल रहा है । शहर में जगह जगह इमाम हुसैन की न्याज लगा कर गरीबों और शहर वासियों को खाना खिलाया जारहा है। ज्यादातर ये नयाज़ मोहल्ले के युवा मिल कर करते है, लेकिन सज्जन नगर के ८० फिट रोड पर हुसैन कमेटी की ११ महिलाऐं हर वर्ष इमाम हुसैन की आम न्याज़ का प्रोग्राम रखती है । हुसैन कमेटी कि तरफ से कल हुई नयाज़ में करीब पांच हज़ार लोगों को खाना खिलाया गया । इतने बड़ी आम न्याज का सारा इंतज़ाम इन ११ महिलाओं ने ही किया । न्याज के लिए कुछ स्थानीय मोहल्ले से चन्दा किया बाकी रूपये का इंतज़ाम यह खुद करती है जिसमे सबसे अधिक आर्थिक सहायता कमेटी की मोना शैख़ कि तरफ से होती है । पिछले १५ सालों से यह महिलाओं की कमेटी इमाम हुसैन की नयाज़ का प्रोग्राम कर रही है। कमेटी की बुजुर्ग नाहिदा बानों ने इसकी शुरुआत कि थी जो धीरे धीरे बाकी की महिलाएं इस से जुड़ गयी नाहिदा बानों ने ५०० लोगों कि नयाज़ से यह खाने कि शुरुआत की थी जो आज ५ हज़ार तक पहुच गयी है। नयाज़ में खाने बनाने वाले खानसामे मंसौर से बुलवाये गए थे। न्याज़ में सज्जन नगर नगर के अलावा, मल्लातलाई , अम्बावगढ कच्ची बस्ती , मस्तान बाबा कच्ची बस्ती, खांजी पीर सिलावट वाड़ी आदि कई जगह से लोग इस नयाज़ में शिरकत करने के लिए आये थे। ये सभी ११ महिलाये गृहिणिया है | जिनमे नाहिदा बनों न, शकीला बनों , जेबा तबस्सुम, मोना शैख़, रोशन बानों , सुल्ताना बानों (मंजू ) फ़ातेमा खान (गुड्डी ) नसीम खान , सोफिया खान , शबनम खान, जेबुन्निशान मंसूरी है । इन्होने बताया कि यह भविषय में गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक स्कूल तामीर करवाना चाहती है जहाँ गरीब बच्चों को निः शुल्क दिनी और दुनियावी तालीम हासिल कर सके ।
मुस्लिम महिलाओं ने इमाम हुसैन की याद में की आम न्याज़, जहाँ पहुचे पांच हज़ार लोग।
Date: