अवैध संबंधों का शूल, पति ने पहले दिया जहर, फिर पत्थर से कुचला

Date:

stoned-to-death635028-05-2014-01-37-99Nराजस्थान के जयपुर जिले के फागी थाना इलाके में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को पहले तो जहर खिलाया इसके बाद पत्थर से कुचल दिया। पति-पत्नी के बीच हुई हाथापाई में युवक को भी चोट लगी, जिससे वह भी बेहोश हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर रात 10 बजे ग्रामीणों ने जगन्नाथपुरा में मांसी नदी के पास खेत में महिला का शव व युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना दी।

इस पर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में मृतका की शिनाख्त ममता बैरवा (20) के रूप में हुई, जबकि घायल की पहचान राजू (22) पुत्र मदन बैरवा निवासी बैरवा की ढाणी, जगन्नाथपुरा के रूप में हुई। मृतका के पिता रमेश बैरवा निवासी बोकड़ावास ने राजू के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि ममता का चेहरा कुचला हुआ था और लहुलुहान स्थिति में पड़ी थी, जबकि पास ही राजू बेहोश पड़ा था। राजू को फागी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया।

यूं हुआ राजू पर शक
पुलिस ने एक बार तो इसे लूट का मामला मान लिया था, लेकिन मृतका के शरीर पर सभी गहने होने तथा एफएसएल की टीम व खोजी कुत्तों एवं थानाधिकारी, पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा व पुलिस उप-अधीक्षक सोहन राम विश्नोई ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए, तो शक की सुई राजू पर जा टिकी।

शादी से ही शुरू हो गई मौत की साजिश
राजू को होश में आने के बाद बुधवार सुबह पूछताछ के लिए फागी थाने लाया गया, जहां राजू से पुलिस अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की, तो वह टूट गया। राजू ने बताया कि उसकी सगाई पूर्व में बोकड़ावास में एक लड़की से हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उससे सगाई टूट गई। इसके बाद बोकाड़ावास गांव में ही 2 मई 2014 को ममता से उसकी शादी हुई थी। शादी के दिन उस लड़की का राजू के मोबाइल पर फोन आया था। इस कॉल को ममता ने रिसीव कर लिया, तो पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। राजू ने पुलिस को बताया कि ममता के पीहर बोकड़ावास में किसी अन्य युवक से संबंध थे। घटना के तीन दिन पहले ससुराल वालों ने दोसरा गांव निवासी उसके साडू व राजू को बोकड़वास गांव बुलाया था।

ससुराल में मौका नहीं मिला
पत्नी के व्यवहार से कंुठित राजू ग्राम निमेडा में एक दुकान से चूहे मारने की दवा (जिंक फॉस्फेट) की 10 ग्राम की पुडिया खरीदकर बोकड़ावास चला गया। वहां वह दो दिन रूका, लेकिन उसे पत्नी को जहर देने का मौका नहीं मिला। मंगलवार को मोटर साइकिल से ममता को लेकर फागी आ गया। यहां भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इस बीच ममता राजू की मोटरसाइकिल से दो बार उतर गई। दोनाें लड़ते-झगड़ते जगन्नाथपुरा गांव से एक किमी पहले राजू के खेत तक पहुंचे।

गुटखे में मिलाया जहर
यहां ममता लघुशंका के लिए रूकी। ममता गुटखा खाती थी। इसका लाभ उठाते हुए राजू ने गुटखेमें चूहे मारने की दवा मिलाक र ममता को खिला दिया। धीरे-धीरे जहर का असर हुआ और वह वहीं लुढ़क गई। इसके बाद राजू ने ममता के चेहरे पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। उसके बाद उसने ममता के शव को घसीटकर एलएनटी सड़क के पास ले आया। इससे पहले मारपीट में ममता ने भी बचाव में राजू के सिर पर पत्थर मारा, जिससे वह भी बेहोश हो गया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

How can you Know if Youre Really Being Safer inside the Casinos?

ContentView BlacklistAn instant Set of Well-known Online casino ScamsDestructive...

Mostbet Mostbet interaktiv qumar evi, tətil və dizaynımızda rəsmi jurnal

Demokratik heliostat qumar evi göndərmək Mostbet https://mostbet24.com/ Russovolos muxtariyyət...

Mostbet Giriş ile Kullanıcı Memnuniyetini Maksimuma Çıkarın

Mostbet Giriş ile Kullanıcı Memnuniyetini Maksimuma ÇıkarınOnline bahis sektöründe...

Mostbet Cz Casino Oficiální Stránky Přihlášení A Sázky Online”

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No BrasilContentVersão...