गाजियाबाद। दिल्ली और एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद से नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला के अपने पति, बहनोई और देवर पर चलती कार में गैंगरेप का आरोप लगाया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति घर से 25 हजार रुपये लेकर भाग गया। बाद में उसने अपनी पति को फोन कर पैसे देने के लिए मोहन नगर बुलाया। जब महिला वहां पहुंची तो चौराहे पर उसके पति ने महिला को एक कार में बिठाया। जैसे वो कार में बैठी कार में पहले से ही महिला का पति अपने भाई और बहनोई के साथ मौजूद था।
इन तीनों ने चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के मुताबिक इन तीनों ने तकरीबन ढाई घंटे तक चलती कार में उसके सात रेप किया और बाद में उसे हिंडन नदी के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है वहीं आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है।