हूदहूद की आहट राजस्थान में , लेकसिटी में भी मौसम ने खाया पलटा

Date:

IMG_20141014_093850उदयपुर | आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में आये समुंद्री तूफ़ान का असर मंगलवार सुबह राजस्थान में प्रवेश करते हुए उदयपुर तक आ गया जिसकी वजह से मौसम ने एक दम से पलटा खाया और आसमान में बादल छा गए तापमान गिर गया | मौसम विभाग के अनुसार हुदहुद तूफ़ान के असर की वजह से हलकी बूंदा बंदी हो सकती है और कल तक इस मौसम का असर रह सकता है |
बंगाल की खाड़ी से उठे तूफ़ान हुदहुद ने आज सुबह लेकसिटी वासियों को भी अपनी मुजुदगी का अहसास करवा दिया | सुबह ६.३० के बाद मौसम ने एक दम से पलटा खाया और अधिकतम तापमान एक दम से ८ डिग्री गिरते हुए २६ पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान १६ डिग्री तक गिर गया | कल तक अधिकतम तापमान ३४ डिग्री था | लेकिन मौसम विभाग डबोक के अनुसार आंध्रा में आये हुदहुद तूफ़ान ने आज सुबह उदयपुर में दस्तक दी जिसकी वजह से मौसम ने एक दम से पलटा खाया है | मौसम विभाग ने बताया की १५ अक्टूबर को मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है हुड हुड तूफ़ान के असर की वजह से दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे | और कही कही हलकी बूंदा बंदी भी हो सकती है |
आम दिनों की अपेक्षा मंगलवार और बुधवार को हवाएं कुछ तेज चलेगी हालाँकि मौसम विभाग ने बताया की हवन इतनी तेज नहीं चलेगी जिसे की कोई नुकसान हो |
IMG_20141014_094224
बादल के साथ कोहरा : सोमवार तक मौसम साफ़ था लेकिन आज हुदहुद के असर ने सुबह लेकसिटी का नज़ारा ही बदल दिया ९ बजे तक आसमान के बादल पूरी लेकसिटी को अपने कब्जे में ले चुके थे झीलों के आसपास के पहाड़ मानो कोहरे में ढक गए हो दुपहिया वाहन धारियों ने तो इस बदले मौसम की वजह से गर्म कपडे तक पहनना महसूस किया | हालाँकि आज दिन में आसमान में बादल चांट गए थे और जो ठण्ड का अहसास सुबह १० बजे तक था वह दिन होते होते काम होगया जो की शाम को फिर एक बार बढ़ गया |
डॉक्टर की सलाह : अचानक बदले इस मौसम और तूफ़ान की इस आहट से आंध्र जैसी कोई घटना यहाँ नहीं होगी लेकिन डॉक्टरों के अनुसार यह मौसम स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारक है अगर इस मौसम में ठीक से ध्यान नहीं रखा तो तबियत बिगड़ने के आसार है | डॉक्टर अभिजीत बासु के अनुसार ऐसे मौसम में खाने पिने और पहनने ओढने पर विशेष ध्यान देना होगा और ख़ास तौर पर बच्चों को वरना वायरल बुखार खांसी गाला खराब होना और सर्दी, जुखाम की बिमारी जकड सकती है | बच्चों को इससे नहीं बचाने पर उनकी हालत भी बिगड़ सकती है | इसके लिए ठंडा पानी पिने से बचे खाने में शीतल पेय या ताली भुनी चीजे ठंडक का असर करने वाली चीजे जैसे दही निम्बू की शिकन्जिउ आदि से परहेज करे | रात में गर्म कपडे जरूर पहने |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...

Find real love with older chinese women

Find real love with older chinese womenFinding real love...