घर बैठे ONLINE पैसा कैसे कमायें – जानिये सात तरीके जो बदल देंगे आपकी ज़िन्दगी

Date:

दुनिया में दो तरह के लोग हैं। पहले वो, जिनकी मूलभूत ज़रूरतें रोटी, कपड़ा और मकान हैं। दूसरे वो, जिनकी मूलभूत ज़रूरतें रोटी, कपड़ा, मकान और इंटरनेट हैं। पैसा कमाने के लिए दोनों ही तरह के लोग असल दुनिया में उतरते हैं। How to earn money online 

एक वह लोग है जो ऑफ लाइन पैसा कमाते है यानी बिना इंटरनेट के जिसमे बड़े कंपनी के सीईओ से लेकर पकोड़े तलने वाले तक ,… वो अपनी म्हणत और काबिलियत से कमा रहे है ,…. अब यही मेहनत और काबिलियत कुछ लोग ऑनलाइन आजमा रहे है ,…. और ऑनलाइन में पैसा भर भर कर कमा रहे है,….और ऑनलाइन कमाने के लिए ना तो किसी को इन्ताव्यु देने की जरूरत है ना ही किसी का कर्मचारी बनाने की जरूरत बीएस जरूरत है तो इंटरनेट कनेक्शन की और इस इंटरनेट और ऑनलाइन का थोडा ज्ञान की ,.. यहाँ थोडा मेने इसलिए कहा क्यूँ की ज्यादा तो थोडा थोडा कर हो जाएगा ,…. तो चलिए आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ रास्ते बता देते है जो बिलकुल जेंयुनन है ,…. आपके सामने आकर बोल रहा हूँ ,…  बस ऑनलाइन और ओफ्लिने पैसा कमाने में एक बात या एक काबिलियत कोमन है वह है मेहनत ,.. जी हाँ मेहनत करोगे तो हुजुर मंजिल मिलती जायेगी ,…..   7 वंडर की तरह आपको में सात तरीके बताता हूँ ,.. जान लीजिये 
 
#1. फ्रीलांसिंग
किसी भी सर्विस की हो सकती है। आप इंटरनेट पर डेटा एंट्री से लेकर सर्वे करने और किसी प्रॉडक्ट को टेस्ट करने जैसा कोई भी काम कर सकते हों, तो आपको काम मिल जाएगा। आपके पास जो भी स्किल हो, अगर इंटरनेट पर किसी को उसकी ज़रूरत है, तो आप पांच से दस हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं। Outfiverr.com, upwork.com, freelancer.com और worknhire.com जैसी वेबसाइट्स पर आपको काम मिल सकता है। लेकिन पैसा, काम पूरा होने और क्लाइंट के अप्रूव करने के बाद ही मिलता है। कई बार एक ही काम में क्लाइंट के मन-मुताबिक सुधार भी करने पड़ते हैं।#2. खुद की वेबसाइट
देखिए वेबसाइट बनाना अब कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। आप पैसा देकर बनवा सकते हैं और एफर्ट मारकर खुद भी बना सकते हैं। अगर आप विज़िटर्स को कुछ बेच रहे हैं और आपकी वेबसाइट पर विज़िटर्स लगातार आ रहे हैं, तो गूगल ऐडसेंस से आप कमाई कर सकते हैं। जितने ज़्यादा लोग वेबसाइट पर आएंगे, उतने ज़्यादा पैसे मिलेंगे। गूगल एडसेंस और ब्लॉग के बारे में आपको किसी अगले विडियो में डिटेल में बताउगा लेकिन यह एक बहुत अच्छा रास्ता है ऑनलाइन पैसे कमाने का .#3. एफिलिएट मार्केटिंग (आपस में धंधा करना)
आजकल ई मोमर्स वेबसाइ जैसे अमेज़न फ्लिप्कार्ट आदि कई वेब साईट है और यह वेब साईट अपना एफिलेट प्रोग्राम चलाती है यानी की अगर सीधी भाषा में कहूँ तो यह साईट बजाये किसी को एड देने के आपको अपना प्रोडक्ट बेचने का मोका देती है और आपने इनका प्रोडक्ट बेचा तो उसमे से ये आपको कमीशन देती है . 

मान लीजिए आप वेबसाइट चला ले गए, तो आप अपनी वेबसाईट पर इन ई कोमर्स का अपना अफिलेतेद लिंक दे कर अच्छा पैसा कमा सकते हो . आपके लिंक पर क्लिक कर अगर कोई विज़िटर कोई सर्विस या प्रॉडक्ट खरीदता है, तो इससे आपको पैसा मिलेगा। इसके लिए आपको इन ऑनलाइन मार्केट के एफिलेट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ेगा . अगर आपका काम जम गया तो दोस्तों महीने के 50 हज़ार तक आराम से कमा सकते हो .

#4. सर्वे, रिसर्च या रिव्यू करना
कई वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे भरने, रिसर्च करने और प्रॉडक्ट्स के रिव्यू लिखने के लिए पैसे देती हैं। काम करने पर पैसा आपके खाते में आएगा। यहीं पर सावधान रहने की ज़रूरत है। आप उनके साथ अपनी बैंक डीटेल्स शेयर करते हैं, तो आपको वेबसाइट की प्रतिष्ठा के मुताबिक ऐक्शन लेना होता है। कई बार काम दिलाने वाले कुछ रकम दबा लेते हैं। इसमें कुछ भरोसेमंद साईट है उनके साथ काम करना ज्यादा अच्छा है .

#5. वर्चुअल असिस्टेंटशिप (किसी का ऑनलाइन काम संभालना)
मान लीजिए कोई भला आदमी बड़ा आदमी भी है। उसके पास अपने ऑनलाइन तामझाम के लिए समय नहीं है। तो वह एक वर्चुअल असिस्टेंट रख लेगा। ऐसे में ज़रूरी नहीं कि असिस्टेंट उस क्लाइंट के साथ ही रहे। वह कहीं से भी इंटरनेट के ज़रिए काम संभाल सकता है। आप किसी के लिए कर्मचारी की तरह काम कर सकते हैं या खुद का बिजनेस भी सेटअप कर सकते हैं।

#6. अनुवाद (ट्रांसलेशन)
भारत के लोगों की एक ताकत भाषा भी है। बतौर मुल्क, हमारे पास बहुत सारी भाषाएं हैं और उनका इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे लोग हैं। इंटरनेट पर आने वाला ज़्यादातर काम इंग्लिश में होता है। दक्षिण भारत में अंग्रेज़ी बोलना आम है, लेकिन उत्तर भारतीय इस पर मेहनत करते हैं। नतीजा यह निकलता है कि किसी भी लेख, प्रेस रिलीज़ या किताब का ट्रांसलेशन किया जा सकता है। अंग्रेज़ी से भारतीय भाषाओं में और भारतीय भाषाओं का अंग्रेज़ी अनुवाद… दोनों तरह के काम किए जा सकते हैं। अंग्रेज़ी के बाद जो मार्केट बचता है, उसमें स्पैनिश, फ्रेंच, अरब और जर्मन जैसी भाषाएं आती है। Freelancer.in, Fiverr.com, worknhire.com और Upwork.com देखी जा सकती हैं।

#7. ऑनलाइन ट्यूशन (इंटरनेट वाले मास्टर जी)
मान लीजिए आप किसी विषय में ज्ञानी हैं, तो यह अच्छी बात है, क्योंकि दुनिया में आबादी इतनी है कि हर तरह का ज्ञान लेने वाला आदमी बैठा है। आप इंटरनेट पर ज्ञान बांटना शुरू कर दीजिए। आपकी वजह से बोर्ड का एग्ज़ाम दे रहे किसी स्टूडेंट का भी भला हो सकता है और कहीं खो जा रहा व्यक्ति लौटकर भी आ सकता है। सही वेबसाइट पर ज्ञान बांट रहे होंगे, तो पैसे भी कमाएंगे। यूट्यूब तो बहुत सही जगह है। Vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com और tutorindia.net भी देखे जा सकते हैं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Why should you start thinking about dating a single milf source?

Why should you start thinking about dating a single...

why is american-japanese dating therefore special?

why is american-japanese dating therefore special?there are some things...

just what makes gamer girls special?

just what makes gamer girls special?there are many things...