Headlines :-
खबर 1 – पेंशनर समाज जिला शाखा ने कैलेंडर का किया विमोचन
खबर 2 – पंचायतीराज चुनाव की सरगर्मियां तेज, कांग्रेस जिला प्रभारी ने जातिवाद करने वालो पर बोला हमला
खबर 3 – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंर्तगत समुदाय जनित स्वच्छता पर स्वच्छा ग्राहियो का पॉच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरु
खबर 4 – सीमलवाड़ा में डीएसपी कार्यालय स्वीकृत,गुजरात बॉर्डर क्षेत्र में अपराध पर होगा नियंत्रण, कुआं, रामसागड़ा व धंबोला थाना शामिल
खबर 5 – सावधान अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर सेल का ऑफर
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – पेंशनर समाज जिला शाखा ने कैलेंडर का किया विमोचन
Udaipur. पेंशनर समाज अध्यक्ष भुवनेश्वर चौबीसा ने बताया कि पूरे राज्य में जयपुर के अलावा इस जिले की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसमें जिला शाखा द्वारा विगत वर्षों में कई गयी गतिविधियों को एवम सक्रिय साथियो को चयनित किया गया है। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय पर कैलेंडर का वितरण 15 नवम्बर तक किया जाएगा। वही सागवाड़ा , झोंथरी और बिछीवाड़ा में कन्हैया लाल जैन ने 100 कैलेंडर वितरित किये। और आसपुर,साबला, दोवड़ा,चितरी,चिखली और सीमलवाड़ा उपशाखाओं को 50-50 कैलेंडर वितरित किये गये। इस दौरान संरक्षक नानू राम माली,सचिव कन्हैया लाल जैन,जवाहर जैन,सुरेश टेलर,दिनेश श्रीमाल,जीवन लाल कोठारी,विनय शर्मा,कृष्ण लाल जोशी,मुकुट धर चौबीसा,मुरलीधर शाह आदि की उपस्थिति में एस बी आई मुख्य शाखा के प्रबंधक धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया।
खबर 2 – पंचायतीराज चुनाव की सरगर्मियां तेज, कांग्रेस जिला प्रभारी ने जातिवाद करने वालो पर बोला हमला
Udaipur. राजस्थान में पंचायतीराज चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस ने पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. डुंगरपुर में पंचायतराज जिला प्रभारी खानू खान ने तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान खानू खान ने आगामी पंचायती राज चुनाव में एकजुट होकर सभी को साथ लेकर रणनीति बनाने का आह्वान किया. प्रभारी खानू खान ने किसी पार्टी का नाम नही लेकर कहा कि कॉग्रेस जातिवाद के नाम से चुनाव नही लड़ती है ओर हम गांधी की विचारधारा पर चलते हैं कहा कि 36 कोमो को लेकर चलने का काम सिर्फ कॉग्रेस ने क्या है और आगे भी सभी को साथ लेकर चलेगी बैठक में डुंगरपुर विधायक ने केंद्र सरकार पर पर जन विरोधी नीतियों का आरोप लगाकार जमकर निशाना साधा वही पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर पर बैठे किसी सिपाही को घबराने की जरूरत नही जिस क्षेत्र में जिस वर्ग की सीट है उस पर उसी वर्ग का कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा ओर आने वाले चुनावों में वागड़ की जनता ने तय कर लिया है कि हर हाल में पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। बैठक में निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का हित कभी नहीं चाहा, जिसके चलते केंद्र सरकार ने कृषि कानून बिल लाकर किसानों के साथ अन्याय किया| इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद,पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया,जिला कॉग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव आदि उपस्थित थे सचालन डुंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा ने किया
खबर 3 – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंर्तगत समुदाय जनित स्वच्छता पर स्वच्छा ग्राहियो का पॉच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरु
Udaipur. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंर्तगत समुदाय जनित स्वच्छता पर स्वच्छा ग्राहियो का पॉच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण झौथरी ब्लॉक परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पोहरी पटेलान में शुरु हुआ | पॉच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी हरीश रोत के सानिध्य में शुरु हुआ | इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के एस आर जी सुनिल त्रिवेदी , अतुल प्रकाश त्रिवेदी व धीरज फोजदार ने पॉच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए विभिन्न बिंदुओ पर प्रशिक्षण दिया | प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश डामोर , रमेश सुवालका , स्वच्छता मिशन बी सी शांतिलाल सहित पॉच ग्राम पंचायत करावाडा, पोहरी पटेलान , गंधवा , रोडा व हडमतिया के आंगनबाड़ी कार्मिको सहित वार्डपंच , मेट मौजूद रहे |
खबर 4 – सीमलवाड़ा में डीएसपी कार्यालय स्वीकृत,गुजरात बॉर्डर क्षेत्र में अपराध पर होगा नियंत्रण, कुआं, रामसागड़ा व धंबोला थाना शामिल
Udaipur. राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर सीमलवाड़ा में नया डीएसपी कार्यालय स्वीकृत किया है। इसी के साथ जिले में डीएसपी कार्यालय की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। धंबोला, कुआं एवं रामसागड़ा पुलिस थाना का क्षेत्र सीमलवाड़ा डीएसपी कार्यालय के अधीन रहेगा। लेकिन इससे पहले कुआं पुलिस थाना क्षेत्र सागवाड़ा में आता था, वहीं धंबोला व रामसागड़ा थाना क्षेत्र डूंगरपुर डीएसपी कार्यालय के अधीन आता था। दरअसल, नए वृत कार्यालय सीमलवाड़ा के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने के साथ यहां पर डीएसपी समेत सात कार्मिकों के पद सृजित किए। संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता की तरफ से जारी स्वीेकृति आदेश में पुलिस उप अधीक्षक का एक पद, हैड कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक, दो कांस्टेबल व दो चालक के पद सृजित किए है। वहीं फर्नीचर, वायरलैस सेट, प्रिंटर, टेलीफोन के लिए 1.41 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। यह पद 28 फरवरी 2021 तक के लिए अस्थायी रुप से सृजित है। पुलिस विभाग अपने स्तर पर उपलब्ध वाहनों में से वाहन की व्यवस्था करेगा। विभाग आवश्यक संसाधन डीएसपी कार्यालय के शुरू होने व भवन आदि उपलब्ध होने पर उपलब्ध कराएगा। सीमलवाड़ा वृत के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली अा रही थी। िजले में डूंगरपुर वृत की स्थापना िजला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही हाे गई थी। वहीं, वर्ष 1973 में सागवाड़ा वृत शुरू हुअा था।
खबर 5 – सावधान अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर सेल का ऑफर
Udaipur. यदि आप फेस्टिवल सीजन में ऑफर देखकर ऑनलाइन खरीदारी करने की साेच रहे हैं ताे अापकाे सावधान रहने की जरूरत है। सायबर ठग नामी कंपनियाें के नाम से फेेक वेबसाइट बनाकर लाेगाें काे फेक ऑफर दे रही है। फेस्टिवल सीजन में इन्हीं फेक ऑफर्स जरिए सायबर ठग अलग-अलग तरीके से फाइनेंशियल फ्राॅड काे अंंजाम देने में लगे हुए हैं।काेराेना के फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन खरीदारी की डिमांड बढ़ने के बाद फेक वेबसाइट 80 से 90 फीसदी तक छूट का अाॅफर देते हैं औैर फिर एडवांस पेमेंट लेकर ठगी कर लेते हैं। इसके अलावा इन दिनाें देश के कई इलाकाें में एक अलग तरीका का फ्राॅड भी सामने आ रहा है, इनमें सायबर ठग प्राइवेट कंपनियाें में लाखाें की सैलेरी पाने वाले कर्मचारियाें का डेटा खरीदते हैं औैर फिर लेटर भेजकर महंगी चीजें सस्ते दामाें पर बेचने या फिर प्राइज मनी जीतने का ऑफर देकर ठगी कर रहे हैं। सायबर ठग यह निजी डेटा जिसमें घर का पता, बैंक डिटेल्स तक हाेती है डार्क वेब से खरीदते हैं।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube –https://youtu.be/wIuay9v6lQI
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/