उदयपुर , अपने बिंदास अंदाज़ और पॉप गायकी से दुनिया में धूम मचाने वाले हनी सिंह 13 दिसंबर को उदयपुर के युवाओं दीवाना बनाने आ रहे है , हनी सिंह के प्रोग्राम को लेकर उदयपुर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है ।
उदयपुर की इवेंट मेनेजमेंट कंपनी “एवर शाइन इवेंट” के द्वारा करायी जारही हनी सिंह नाईट 13 दिसंबर को द ज्ञानगड़ नवरतन कोम्प्लेक्स शाम 7 .15 बजे आयोजित होगी ।
“एवर शाइन ” के प्रवक्ता साकेत शर्मा ने बताया की युवाओं का हनी सिंह के प्रति जबरदस्त उत्साह को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन लेकसिटी में कराया जारहा है । शर्मा ने बताया की हमारी इवेंट कम्पनी का मानना है की लेकसिटी की खूबसूरती की वजह से दुनिया के करोड़पतियों की शादियाँ शाही अंदाज़ में लेकसिटी में आयोजित होती है और इनमे हिन्दुस्तान के मशहूर स्टार सेलिब्रिटी आते है लेकिन उनकी प्रस्तुति का आनंद शहर के युवा नहीं ले सकते ऐसे में हमारे शहर के युवाओं और जनता को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जारहा है ।
शर्मा ने बताया की हनी सिंह के प्रति युवाओं का इतना जबरदस्त उत्साह है की आधे से ज्यादा पास युवा ले जा चुके है ।
यो यो हनी सिंह ने पॉप गायकी और अपने बिंदास अंदाज़ से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है हाल ही उनका नया एल्बम शेटन रिलीज़ होने वाला है इससे पूर्व यो यो ” हाय मेरा दिल ” कोकटेल फिल्म का “अंग्रेजी बिट ” “ब्राउन रंग” “हाई हिल्स ” आदि कई गानों से युवाओं को दीवाना बना चुके है ।
उदयपुर में होने वाले हनी सिंह नाईट में प्रसिद्द डीजे लिल्बी और देव भी जवान दिलों को धड्कायेगें ।
plsss come soon yo yo hony sing