उदयपुर। उदयपुर में आयोजित मादड़ी स्थित संस्था परिसर में हुए एक भव्य समारोह में उदयपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेटक कम्यूनिकेषन पवन कौषिक को वंचित बच्चों के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने तथा सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम ‘सखी’ व ‘खुषी’ तथा ग्रामीण महिला सषक्तिकरण एवं ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक व आर्थिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
यह पुरस्कार उदयपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने पवन कौषिक को प्रदान किया। यह सम्मान पवन कौषिक ने अपनी टीम के सदस्यों प्रद्ययुमन सोलंकी, मैत्रयी सांखला, देविका गुप्ता एवं अंकिता दास के साथ ग्रहण किया।
ज्ञातव्य रहे कि ‘खुषी’ अभियान ना बल्कि देष में विदेषों में भी कई संस्थाओं से जुड़ चुका है।
‘पवन कौषिक ने बताया कि भारत के विकास के लिए ग्रामीण बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ना होगा। इसलिए इनकी षिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण पर ध्यान देना अतिआवष्यक है ताकि विष्व में भारत की स्थिति को सुदृढ़ बनाया जा सके।’’
अभी हाल ही में पवन कौषिक को सामाजिक सरोकारों के लिए ‘षान-ए-राजस्थान’, पब्लिक रिलेषन्स सोसायटी ने ‘जन-सम्पर्क उत्कृष्टकता पुरस्कार, लेकसिटी प्रेस क्लब ने ‘उदयपुर रत्न अवार्ड’ टाइम्स ऑफ इण्डिया, रोटरी इण्टरनेषनल मेवाड,़ आईस अवार्ड तथा ‘इण्डिया टूडे -विजनरी ऑफ राजस्थान’ से सम्मानित किया जा चुका है।
इसी के तहत अभी हाल ही में उदयपुर के बेड़वास गांव की कच्ची बस्ती में बच्चों में जागरूकता के लिए ‘खुषी’ कार्याषाला का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। ऐसी ही कार्याषाला के लिए स्कूलों से सम्पर्क किया जा रहा है और नवम्बर में कार्याषाला का आयोजन किया जाएगा।
पवन कौषिक हिन्दुस्तान जिं़क में पिछले 9 साल से कार्यरत हैं तथा ना सिर्फ हिन्दुस्तान जिंक का अपितु वेदान्ता समूह के भी मुख्य कम्यूनिकेषन्स प्रोजेक्ट्स देखते हैं।
हिन्द जिंक के पवन कौषिक को उदयपुर चैम्बर्स ने किया सम्मानित
Date: