राणाजी मे महिलाओं क किया सम्मान

Date:

20140510_172621
उदयपुर। मदर्स डे पर फतहसागर स्थित राणाजी रेस्टोरेंट मे प्ले स्कूल किडजी और राणाजी के संयुक्त तत्वावधान मे 300 से अधिक माताओं का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
किडजी की निदेशिका सुरभि पंवार ने बतया कि माँ का प्यार ममता का प्रतिक माना गया है। और आज के इस दौर में माँ अपने अनेक किरदार को निभाते निभाते खुद के लिये समय ही नहीं निकाल पाती, इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किडजी परिवार ने राणाजी के साथ मिलकर मदर्स डे पर माताओं के सम्मान के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे किडजी स्कूल कि सभी शाखाओं के बच्चों की 300 से अधिक माताओं ने भाग लिया और फतहसागर किनारे राणाजी रेस्टॉरेन्ट के गार्डन में सुहाने मौसम मे मनोरंजन शाम बिताई जिसमे प्रतिभागी माताओं ने कई प्रतियोगिताओं मे भाग लिया उनकी लिये कईं मनोरंजक खेल का आयोजन किया। विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताएं मे बच्चोँ ने अपनी माँ के उत्साह वर्धन के लिए जम कर हूटिंग भि क़ी। प्रतियोगिताएं में विजेता माताओ को पारितोषिक भी दिये गये। राणाजी के निदेशक प्रषान्त जैन ने बताया की माताएं हमेशा अपने परिवार और बच्चों के लिये स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है । मदर्स डे पर विशेष तौर पर माताओं के उस स्नेह को ध्यान मे रखते हुए राणाजी ने स्वादिष्ट व्यंजनों को उन माताओं को परोसा जिन्का सभी ने जम कर आनन्द उठाया। कार्यक्रम के अंत मे सभी माताओं को किड्जी की निदेशिका सुरभि पंवार व राणाजी के निदेशक प्रशांत जैन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । यह सभी स्मृति चिन्ह बच्चों के द्वारा ही बनाये गये थे।

 

20140510_171838

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy the many benefits of a married chat room

Enjoy the many benefits of a married chat roomA...

Find your perfect match here

Find your perfect match hereLooking for love is a...