उदयपुर, ऐश्वर्या कॉलेज व रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या ने एज्यूकेट फॉर लाईफ (यू.के.) के स्कूल ’’हुनर घर‘‘ (कोटडा) के साथ मिलकर चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया।
प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी परमार ने बताया कि हुनर घर के मैडम क्रिस्टीन, माईकल, स्कूल टीचर विवेक तथा ३० बच्चों ने रेडियो स्टेशन ९४.३ माई एफएम का दौरा किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रेडियों स्टेशन में रिकार्डिंग रूम, ऑडियो रूम, रेडियो जॉकी व अन्य कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर हुनर घर के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कविताओं, गानों तथा लोक गीतों का उदयपुर वासियों के लिए प्रस्तुतीकरण किया। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा हुनर घर के विद्यार्थियों को सहेलियों की बा$डी, गुलाब बाग आदि दर्शनीय स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण करवाया।