उदयपुर, राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संगठक गृह विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर एवं गृह विज्ञान एल्युमिनाय के संयुत्त* तत्वावधान में २१ व २२ सितम्बर को ’’सामाजिक परिवर्तन पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रभाव महिला सम्बधित मुद्दे एवं चुनौतियां’’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के लगभग १५० प्रतिभागी भाग लेगें। कार्यशाला का उदघाटन २१ सितम्बर को ममता शर्मा अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल करेंगे।