उदयपुर. खेमपुर रावला रिसोर्ट में हॉलीवुड मूवी ‘मेरी गोल्ड’ के सीक्वल की शूटिंग गुरुवार को शुरू हुई। शूटिंग 7 मार्च तक चलेगी। हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूडी डेंस, रिचर्ड गेयर, टॉम विल्किंसन और देव पटेल फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हैं। रिचर्ड गेयर सहित अन्य एक्ट्रेस पर दृश्य फिल्माए। शूटिंग को लेकर खेमपुर रावला होटल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ रही। यह पहले बनी फिल्म मेरी गोल्ड की सीक्वल मूवी है। उल्लेखनीय है कि पहली मेरी गोल्ड की शूटिंग भी उदयपुर में हो चुकी है। पहले वाली मूवी में बाजार का दृश्य खेमपुर रावला के बाहर ही फिल्माया गया था। उदयपुर में होटल लीला में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। शिल्पा के साथ चर्चा में रहे रिचर्ड गेयर
बिग ब्रदर जीतने के बाद चर्चा में आई शिल्पा शेट्टी और अमेरिकन एक्टर रिचर्ड गेयर भारत में एड्स जागरूरकता के एक कार्यक्रम में मिले थे। इस कार्यक्रम में एक विवादित सीन के बाद रिचर्ड गियर भारत में चर्चा में रहे थे।
हॉलीवुड फिल्म मेरी गोल्ड की मावली में शूटिंग शुरू, रिचर्ड गेयर आए
Date: