उदयपुर , शहर में होली दहन के दो मुहूर्त थे लेकिन ज्यादातर होली बुधवार ८ बजे से ही जलना शुरू हो गयी थी , बड़ी होली, जगदीश चोक , मल्लातलाई, में सेकड़ों की संख्या में लोग होली दहन देखने आये , सभी जगह पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद होली दहन हुआ सिटी पेलेस में भी होली दहन बुधवार को ९ बजे हुआ ।
धुलेटी के दिन पूरा शहर रंगों में डूबा रहा , कही गुलाल तो कही रंग भरी पिचकारी , रंगों में लिपटे हुए मस्तों की टोलिया दिन भर शहर में घुमती रही , जगदीश चोक में विदेशियों ने भी रंगों के इस त्यौहार का आनंद लिया , कोलोनियों में महिलाओं ने घर घर जाकर अपनी सखियों के गलों पे गुलाल की चमक डाली ।
फोटो – अब्दुल लतीफ़