उदयपुर. जयपुर से उदयपुर आने वाली हॉलीडे एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट सिटी स्टेशन पहुंची। वापसी में भी हॉलीडे ट्रेन जयपुर के लिए दो घंटे लेट रवाना हुई। इससे रक्षाबंधन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट होने की वजह तकनीकी खराबी रही।
उदयपुर आते वक्त ट्रेन के दो डिब्बों के ब्रेक पहियों से चिपक गए जिससे घर्षण के कारण धुआं उठा और यात्रियों ने समझा कि किसी डिब्बे में आग लग गई है। इस आशंका को लेकर यात्रियों ने कपासन स्टेशन के पास चेन खींच दी। ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर, गॉर्ड और स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के हर डिब्बे की जांच की। जिसमें एक घंटे से भी अधिक समय लगा। जांच के बाद ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया।
इधर, हॉलीडे एक्सप्रेस का इंजन खराब होने की सूचना मिलने पर उदयपुर सिटी से भी स्पेयर इंजन को ट्रेन लाने के लिए भेजा गया। जो इंजन ट्रेन में लगा हुआ था उसके सही काम करने से ट्रेन ड्राइवर ने स्पेयर इंजन लगाने से इंकार कर दिया। स्पेयर इंजन को खेमली स्टेशन पर ट्रेन के पीछे जोड़कर उदयपुर लाया गया। ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन पर अपने नियत समय से दो घंटे लेट शाम तीन बजकर 45 मिनट पर पहुंची। ट्रेन को सवा चार बजे वापस जयपुर के लिए रवाना किया गया