उदयपुर । होली पर घर जाने वाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट तो नहीं मिला ऊपर से निजी बस ट्रावेल्स वालों ने भी नियमों को दरकिनार करते हुए किराय में व्यद्धि कर दी है यही नहीं एयरलाइंस ने भी किराये में बढ़ोत्तरी कर दी है। होली के 10 दिन रहे हैं और ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है।
उदयपुर से जयपुर देहली, इंदौर, मुंबई, कोलकाता, आदि जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ट्रैन के यात्री एजेंटों के चक्कर लगा रहे है और कन्फर्म टिकिट करवाने के लिए डेड गुना पैसे तक देने को तैयार है । इधर निजी बस ट्रावेल्स वालों ने जयपुर अहमदाबाद मुंबई देहली पुणे आदि के टिकिटों में भारी वृद्धि कर दी है । उदयपुर के आसपास गाॉवों के कई ग्रामीण गुजरात और महाराष्ट्र में काम काज के लिए जाते है। ये ग्रामीण अक्सर होली पर अपने घर लौटते है । ऐसे में ट्रावेल्स वाले इन लोगों से वापसी में जम कर लूटते है। जहाँ अहमदाबाद का किराया १५० से २०० रुपये है वही होली के दिनों में ४०० से ६०० रुपये तक वसूले जा रहे है । सूरत मुंबई और पुणे के तो १२०० से १८०० तक टिकिट किराया वसूला जारहा है।
एयरलाइंस भी पीछे नहीं है और इस मौके का फायदा उठाने पर आमादा है। किराये में 50 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है। उदयपुर से मुंबई, दिल्ली जयपुर सहित अन्य जगह पर जाने वाली फ्लाइटों के किराये में बढ़ोत्तरी हुई है। जहाँ टिकिट ३ से ४ हज़ार के बीच उपलब्ध थी यही टिकिट ६ से ८ हज़ार में मिल रही है ।
ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं ट्रावेल्स और एयर कंपनी वालों की मची ऐ लूट
Date: