उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने शिक्षकों से कहा कि वे संचार क्रान्ति के तहत हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों को बालकों तक पहुंचाएं उनके ज्ञान में वृद्घि कर शिक्षा की जोत को आगे बढाए।
तरवाडी मंगलवार को रेजीडेन्सी में आयोजित प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन के समापन अवसर एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं पर कहा कि उनकी समस्याएं राज्य सरकार तक पहुंचाकर उनके जल्द समाधान के प्रयास किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस कानून के पीछे सरकार की मंशा है कि सभी बालक-बालिकाओं का विद्यालयों से जुडाव हो तथा दलित, एवं गरीब बच्चे भी निजी विद्यालयों में अध्ययन कर सके।