Udaipur. देश के 6 राज्यों में कंडोम की कमी की वजह से HIV का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि सरकारी योजना के तहत बांटे जाने वाले कंडोम कम पड़ गए हैं. जिसकी वजह से देश के 6 राज्य कंडोम की कमी से जूझ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इन राज्यों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान शामिल है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में एड्स के सबसे ज्यादा मरीज हैं जिससे इन राज्यों में HIV का खतरा औऱ बढ़ गया है. इन राज्यों में कंडोम सप्लाई करने वाली ग्रुप ने SACS को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से अवगत करा दिया है.
इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी जानकारी दे दी गई है जिसके बाद गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ सेक्रेटरी ने NACO के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत की. हेल्थ सेक्रेटरी ने बताया कि सरकार इस समस्या से निकलने के लिए प्रयास कर रही है और इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है.
कंडोम की कमी होना एक तरह से खतरे की घंटी है क्योंकि भारत अभी भी एड्स जैसी बीमारी से जूझ रहा है. UN के मुताबिक भारत एड्स के मामले में दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर कंडोम की कमी वक्त रहते दूर नहीं किया गया तो ये खतरनाक हो सकता है.